देवघर (DEOGHAR): रमजान के पाक महीने के अंतिम जुम्मे को देवघर के विभिन्न मस्जिदों में अलविदा जुम्मा की नमाज अदा की गई. इसकी तैयारी सभी मस्जिदों में जोर-शोर से की गई थी. नमाज के लिए सभी मस्जिदों में विशेष इंतजाम किए गए थे. अंतिम जुमे के बाद अब रोजेदारों द्वारा चांद के दीदार का इंतजार रहेगा,चांद के दीदार के बाद ईद मनाया जायेगा.इसके लिए आज से ही व्यापक पैमाने पर खरीदारी शुरु कर दी जायेगी.अंतिम जुम्मे को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा भी विशेष इंतजाम किये गए थे.नमाज अदा करने वाले नमाजी की माने तो देश में अमन,शांति और एकता बनी रहे इसके दुआ की गयी. अलविदा जुम्मे पर देवघर के सभी मस्जिदो में बड़ी संख्या में रोजेदारों ने अलविदा जुम्मा की नमाज अदा की.
मंत्री हाफिजुल हसन ने मस्जिद में की नमाज अदा
झारखंड के मंत्री हाफिजुल हसन ने भी अलविदा जुम्मा का नमाज अदा किया.मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र मधुपुर के बाजार मुहल्ला स्थित पीर साहेब के मस्जिद में जा कर नमाज अदा की और मुल्क के लिए अमन चैन की दुआ मांगी.
रिपोर्ट. रितुराज सिन्हा
4+