सीता सोरेन हमला कांड: कतरास -धनबाद के बीच क्या हुआ कि देवाशीष फायरिंग पर उतारू था, जानिए

धनबाद(DHANBAD): पूर्व विधायक सीता सोरेन गुरुवार को कतरास में एक शादी समारोह में पहुंची थी. उस समय उनका पीए देवाशीष घोष साथ-साथ था. अचानक क्या हो गया कि उसने सीता सोरेन की जान लेने की कोशिश कर दी. यह तो संयोग अच्छा था कि देवाशीष घोष के हाथ की पिस्टल से गोली छूटने के पहले ही उसे दबोच लिया गया. फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. सीता सोरेन गुरुवार को कतरास में पंडित अजय शर्मा के भाई के शादी समारोह में पहुंची थी. कतरास से ही वह धनबाद के होटल सोनेटेल पहुंची थी.
बात क्यों बिगड़ी ,इस पर अटकलों का बाजार गर्म
धनबाद पुलिस का कहना है कि कतरास से पूर्व विधायक सीता सोरेन की गाड़ी चलाकर देवाशीष घोष ही धनबाद आया था. फिर रात 11 से 12 बजे के बीच बकझक हुई और बात पिस्तौल तानने तक पहुंच गई. यह अलग बात है कि इस घटना ने सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर दिए है. सुरक्षा गार्ड्स पर भी कार्रवाई की तलवार लटक सकती है. क्योंकि बताया जा रहा है कि हथियार अवैध था. वैसे, भी हथियार लेकर पूर्व विधायक तक कैसे देवाशीष घोष पहुंच गया. यह भी जांच के बिंदु में आएगा.
कतरास में हेमंत सरकार प्रशंसा की थी
वैसे भाजपा नेत्री और पूर्व विधायक सीता सोरेन ने गुरुवार को जब मीडिया से कतरास में मुखातिब हुई तो उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार अच्छा काम कर रही है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की सरकार बेहतर कर रही है. उन्होंने सरकार की खुलकर प्रशंसा की. कहा कि राज्य सरकार की योजनाएं सही है. हर क्षेत्र को ध्यान में रखकर काम किया जा रहा है. उन्होंने सरकार की मंईयां सम्मान योजना को लोकप्रिय बताया. कहा कि इससे महिलाएं सबल हो रही है. उन्होंने भरोसा जताया कि झारखंड सरकार आगे और बेहतर योजनाओं पर काम करेगी.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+