BIG UPDATE : भाजपा नेत्री सीता सोरेन पर धनबाद में पिस्टल से हुई थी हमले की कोशिश !

धनबाद(DHANBAD) : भाजपा नेत्री और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन पर गुरुवार की रात धनबाद में हमले की कोशिश में नया अपडेट सामने आया है. पूर्व विधायक की जान लेने की कोशिश की गई थी. यह काम किया था उनका पीए देवाशीष घोष ने. सूत्रों पर भरोसा करे तो देवाशीष ने पिस्टल तान दी थी लेकिन फायर होने के पहले सुरक्षा कर्मियों ने धर दबोचा. बताया जाता है कि होटल के कमरे में ही पूर्व पीए ने सीता सोरेन पर पिस्तौल तान दी थी. पहले फंड को लेकर कुछ बकझक हुई और बात पिस्टल तानने तक पहुंच गई. यह सब हुआ लगभग आधी रात को.
उसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने उसे घेरे में लिया और पुलिस को सूचना दी. उसके बाद पुलिस पहुंची और देवाशीष घोष को हिरासत में लेकर थाना चली आई. सूचना तो यह भी आ रही है कि देवाशीष घोष के पास का हथियार अवैध था. फिर तो सीता सोरेन के बॉडीगार्डों के ऊपर भी कार्रवाई की तलवार लटक सकती है. आखिर हथियार लेकर वह सीता सोरेन के पास कैसे पहुंचा?
इधर यह भी बताया जाता है की सीता सोरेन कतरास में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आई थी. धनबाद के होटल सोनोटेल में ठहरी हुई थी. कतरास से गाड़ी चलाकर देवाशीष ही धनबाद पंहुचा था. होटल के कमरे में दोनों में बातचीत हो रही थी कि देवाशीष घोष ने पिस्तौल तान दी. कहा तो यह भी जाता है कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में राशि खर्च को लेकर बात बढ़ी और विवाद पिस्टल तक पहुंच गई. फिलहाल सरायढेला पुलिस देवाशीष को मेडिकल कराने के बाद जेल भेज दिया है. सीता सोरेन ने पुलिस में शिकायत की है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+