सिंदरी हंगामा : गंभीर रूप से घायल थाना प्रभारी की बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर रेफर


धनबाद(DHANBAD) - धनबाद के सिंदरी में गुरुवार को हुए विवाद में घायल भौरा के थानेदार सुमन कुमार को बेहतर इलाज के लिए गुरुवार की रात दुर्गापुर में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार पुलिस दल को भी यह अंदेशा था कि शक्ति प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों पर खून सवार है. इसलिए वह भी सतर्क थे. जानकारी के अनुसार भौरा थानेदार हेलमेट पहने हुए थे. उनकी कनपटी पर जोरदार प्रहार किया गया, जिसे एक हड्डी टूट गई है और उन्हें ब्रेन इंजरी हुई है. गुरुवार को धनबाद के अशर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन बेहतर इलाज के लिए उन्हें दुर्गापुर ले जाया गया.
दुर्गापुर से एयर लिफ्ट भी
यह भी सोचा गया कि अगर इससे भी अधिक अपर सेंटर में इलाज की जरुरत हुई तो एयर लिफ्ट कर ले जाना आसान होगा. चुकी ,धनबाद के वातावरण में प्रदूषण अधिक है ,इसलिए भी वर्तमान हालत में एयर लिफ्ट खतरनाक हो सकता था. बता दें कि गुरुवार को सिंदरी में भारी बवाल हुआ. लक्की सिंह और संतोष चौधरी के बीच चल रही तनातनी के बीच सिंदरी एक बार फिर दहल उठी. हालांकि दोनों में विवाद तो पहले से चल रहा था लेकिन 22 अगस्त को हमले के बाद यह और तेज हो गया, जिसका परिणाम हुआ कि शनिवार को सिंदरी में बवाल काटा गया. इस बवाल में कम से कम तीन थानेदार घायल हो गए. घायल थानेदारों में भौरा के थानेदार सुमन कुमार को अधिक चोट है. पाथरडीह के थानेदार भी घायल हुए हैं जबकि सिंदरी थानेदार को भी चोट लगी है.
4+