सियासी संकट : सीएम हेमंत सोरेन के साथ कोल्हान के सभी झामुमो विधायक एकजुट
.jpg)
.jpg)
चाईबासा (CHAIBASA) - झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सदस्यता रद्द होने संबंधी चर्चा के बीच राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. पश्चिम सिंहभूम जिला में झामुमो विधायक भी टकटकी लगाए राजधानी पर नजर गड़ाए हुए हैं. इस संबंध को लेकर झामुमो विधायक पूरी तरह एक मत नजर आ रहे हैं. मझगांव विधायक निरल पूर्ति ने कहा कि हम सभी एकजुट होकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ खड़े हैं. किसी प्रकार का अगर निर्णय भी होता है तो हम सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर मुसीबत का सामना करने के लिए तैयार है. कुछ षड्यंत्र के तहत इस प्रकार का वातावरण तैयार किया जा रहा है , लेकिन हम झामुमो के शीर्ष नेतृत्व के हर निर्णय का स्वागत करते हुए साथ खड़े हैं. अभी चाईबासा में ही मौजूद रहकर राज्य में हो रही गतिविधियों पर पूरी तरह नजर है. विधायक ने कहा कि राज्यपाल के द्वारा क्या निर्णय दिया जाता है इस पर भी हमारी पूरी नजर है. जरूरत पड़ी तो वे रांची के लिए भी संध्या या सुबह में निकलेंगे. झारखंड सरकार विपक्षी पार्टी के दबाव में आने वाली नहीं है. माटी से जुड़े होने के कारण पूरे राज्य की जनता झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ खड़ी है और किसी प्रकार की भी नाइंसाफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. भाजपा के द्वारा झारखंड सरकार को अस्थिर करने का कई प्रयास किया गया, लेकिन हमारी सरकार मजबूती के साथ जनता के विकास में लगी हुई है.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ मजबूती के साथ खड़े हैं हम - विधायक दीपक बिरूआ
वहीं सदर विधायक दीपक बिरूआ ने कहा कि तबीयत खराब होने के कारण अभी चाईबासा में ही है , पूरे राजनीतिक घटनाक्रम पर लगातार नजर रख रहे हैं. किसी प्रकार की प्रतिक्रिया राज्यपाल के रिपोर्ट आने के बाद ही दिया जाएगा. लेकिन हम झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ मजबूती के साथ खड़े हैं. शीर्ष नेतृत्व जो भी निर्णय लेगा उस पर हम सभी सहमत हैं.
रिपोर्ट: संदीप गुप्ता, चाईबासा
4+