टीएनपी डेस्क (Tnp desk):- लोकसभा चुनाव दहलीज पर है, सभी अपने-अपने टिकट के जुगाड़ में हैं, तो कोई अभी से ही चुनावी बयार बनाने में इतने मशगूल है कि उन्हें किसी चिज की फिक्र नहीं. बस उन्हें किसी तरह से संसद बनकर दिल्ली जाने की बेकरारी है. कुछ महीने बाद चुनाव होने वाले हैं और इसकी तारीख नजदीक आते-आते इसकी तड़प और जयकारों से लाजमी है कि शोर अपने शबाब पर होगा
झारखंड में 14 लोकसभा सीट
झारखंड में लोकसभा की 14 सीटें है, जिन पर नजर एनडीए और इंडिया की लगी हुई है. पिछली बार हुए चुनाव में भाजपा ने 12,कांग्रेस ने 1 और जेएमएम 1 सीट जीतने में कामयाब रही. वही, राज्यसभा के 6 सांसद झारखंड का प्रतिनिधित्व करते हैं. लेकिन, क्या मालूम है कि ये माननीय जनता के वोट पाकर दिल्ली तो पहुंच गये और कितनी इनकी उपस्थित रही, कितने सवाल किए और कितने डिबेट में हिस्सा लिया. चलिए आपको अभी तक संसद में इनका क्या हाल रहा, कितनी खामोशी अख्तियार की और कितनी इनकी जुबान खुली बताते हैं.
लोकसभा सांसदों ने कुल 2942 सवाल पूछे
झारखंड के 14 लोकसभा सांसदों ने कुल 2942 सवाल पूछे, जिनमे सबसे कम मौजूदगी राजमहल से जेएमएम सांसद विजय हांसदा की 65 फीसदी रही. वही, चाईबासा से सांसद गीता कोड़ा 69 प्रतिशत ही अभी तक अपनी मौजूदगी दर्ज करा सकी. यानि जेएमएम और कांग्रेस के सांसदों की उपस्थिति कम रही
गिरीडीह से आजसू के सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी भी इन दोनों से ज्यादा 73 फीसदी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. जहां तक बात झारखंड के छह राज्यसभा सांसदों की है, तो राज्य के छह सांसदों ने कुल 1056 प्रश्न किए. जिसमे सबसे अधिक सवाल कांग्रेस के सांसद धीरज साहू ने किया. जी हां वही धीरज साहू जिनके घर 300 करोड़ से ज्यादा रुपए निकले . उन्होंने सबसे ज्यादा 660 सवाल पूछे. जबकि जेएमएम से राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन की उपस्थिति 39 फीसदी रही. लेकिन, उन्होंने एक भी सवाल नहीं किया.
जमशेदपुर सांसद ने पूछे सबसे ज्यादा सवाल
लोकसभा सांसदों पर नजर दौड़ाए तो जमशेदपुर से बीजेपी सांसद विद्युतवरण महतो ने सबसे अधिक 616 सवाल पूछकर अव्वल रहे. जबकि, दुमका से बीजेपी के सांसद सुनील सोरेन ने एक बार भी प्रश्न किया ही नहीं. लोकसभा में सबसे ज्यादा 95 परशेंट मौजूदगी गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे और चतरा सांसद सुनिल सिंह की रही.
आईए जानते हैं कौन से सांसद ने कितने सवाल पूछे, कितना डिबेट में शामिल हुए और किसने सबसे ज्यादा उपस्थिति दर्ज कराई
लोकसभा सांसदों का प्रदर्शन
विद्युत वरण महतो( जमशेदपुर सांसद)
उपस्थिति- 89 प्रतिशत
डिबेट – 83
सुनील सिंह (चतरा सांसद)
उपस्थितिः 95 फीसदी
डिबेटः 64
सवालः 418
निशिकांत दुबे (गोड्डा सांसद)
उपस्थितिः 95 फीसदी
डिबेटः 188
सवालः 360
वीडी राम (पलामू सांसद)
उपस्थितिः 89 फीसदी
डिबेटः 76
सवालः 308
गीता कोड़ा (चाईबासा सांसद)
उपस्थितिः 69 फीसदी
डिबेटः 14
सवालः 269
जयंत सिन्हा (हजारीबाग सांसद)
उपस्थितिः 90 फीसदी
डिबेटः 37
सवालः 260
संजय सेठ (रांची सांसद)
उपस्थितिः86 फीसदी
डिबेटः 73
सवालः 202
चंद्रप्रकाश चौधरी (गिरिडीह सांसद)
उपस्थितिः 73 फीसदी
डिबेटः 14
सवालः 160
पीएन सिंह (धनबाद सांसद)
उपस्थितिः 88 फीसदी
डिबेटः 18
सवालः 118
सुदर्शन भगत (लोहरदगा सांसद)
उपस्थितिः 94 फीसदी
डिबेटः 31
सवालः 107
अन्नपूर्णा देवी (कोडरमा सांसद)
उपस्थितिः 79 फीसदी
डिबेटः 31
सवालः 97
विजय हांसदा (राजमहल सांसद)
उपस्थितिः 65 फीसदी
डिबेटः 13
सवालः 27
सुनील सोरेन (दुमका सांसद)
उपस्थितिः 92 फीसदी
डिबेटः 10
सवालः 00
संसद में राज्यसभा सांसदों का प्रदर्शन
आदित्य प्रसाद साहू (भाजपा सांसद)
उपस्थितिः 96 फीसदी
डिबेटः 07
सवालः 68
दीपक प्रकाश (भाजपा सांसद)
उपस्थितिः 91 फीसदी
डिबेटः 47
सवालः 189
धीरज प्रसाद साहू(कांग्रेस सांसद)
उपस्थितिः 66 फीसदी
डिबेटः 04
सवालः 660
महुआ माजी (जेएमएम सांसद)
उपस्थितिः 85 फीसदी
डिबेटः 36
सवालः 39
समीर उरांव (भाजपा सांसद)
उपस्थितिः 85 फीसदी
डिबेटः 48
सवालः 100
शिबू सोरेन ( जेएमएम सांसद)
उपस्थितिः 39 फीसदी
डिबेटः 00
सवालः 00
4+