रांची(RANCHI )- शनिवार को एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें रांची जिले के नामकुम के अंचलाधिकारी रामप्रवेश कुमार प्रभार ग्रहण करने के लिए चेंबर का ताला तुड़वा रहे हैं. यह वीडियो बहुत वायरल हुआ. इससे यह प्रतीत हुआ कि नव पद स्थापित अंचलाधिकारी यानी CO किस तरह प्रभार लेने के लिए बेचैन थे.
मामला गंभीर हो गया है, जानिए क्या हो रहा है
नामकुम अंचल के नए सीओ रामप्रवेश कुमार के द्वारा अपने कार्यालय के कर्मचारियों के माध्यम से चेंबर का ताला तोड़वाने का मामला गंभीर हो गया है. इसकी जांच हो रही है. रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं. इस आदेश के तहत सदर मंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार नामकुम अंचल पहुंचे. यहां पर निवर्तमान अंचल अधिकारी प्रशांत भूषण सिंह और अन्य कर्मियों का बयान दर्ज किया गया. अनुमंडल पदाधिकारी ने नव पद स्थापित अंचल अधिकारी राम प्रवेश कुमार से अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया. इसके अलावा पंचायत समिति के सदस्य और उप प्रमुख ने भी एसडीओ यानी अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार के समक्ष ज्ञापन दिया.
यह भी पढ़ें
ताला तोड़कर प्रभार ग्रहण करने के मामले पर हो सकती है कार्रवाई
ताजा जानकारी के अनुसार शनिवार को जब यह ताला तोड़ने वाला वीडियो वायरल हुआ था तभी रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने इस मामले की जांच के लिए आदेश दिए थे. उन्होंने सदर अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार को 24 घंटे के अंदर पूरी रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था. ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि रामप्रवेश कुमार और अन्य कर्मियों पर प्रशासनिक कार्रवाई हो सकती है.
4+