सरायकेला(SARAIKELA): सरायकेला जिला के आदित्यपुर स्थित सुप्रसिद्ध प्रवीण सेवा संस्थान द्वारा दुर्गा पूजा को लेकर बने भव्य पंडाल को अंतिम रूप दिया जा रहा है. 2 अक्टूबर बुधवार शाम 7 बजे भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्रीयों जिनमें बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा, चंपाई सोरेन समेत अन्य अतिथियों द्वारा फीता काटकर पंडाल का उद्घाटन किया जाएगा.
पढें पंडाल में क्या कुछ है खास
दुर्गा पूजा पंडाल को अंतिम रूप देने में कारीगर दिन-रात जुटे हैं. रविवार को दुर्गा पूजा पंडाल के समक्ष प्रेस वार्ता में पूर्व विधायक सह प्रवीण सेवा संस्थान के मुख्य संरक्षक अरविंद सिंह उर्फ़ मलखान सिंह ने बताया कि बुद्धिस्म यानी बौद्ध धर्म प्रचार-प्रसार के थीम पर आधारित भव्य पंडाल में भारतीय सभ्यता संस्कृति की भी झलक मिलेगी. पंडाल भगवान गौतम बुद्ध के जीवनी को प्रदर्शित करेगा. पंडाल म्यांमार के बुद्ध गोल्डन टेंपल के स्वरूप में हुबहू तैयार किया गया है. पंडाल के चारों तरफ वॉल राइटिंग समेत पोस्टर में बुद्ध अमृतवाणी भी प्रचारित किया जा रहा है. जो लोगों को आकर्षित करेगा. हरियाली को भी बढ़ावा देने के उद्देश्य से पंडाल के चारों तरफ हरे-भरे पौधे दो महा पूर्व लगाए गए हैं. पंडाल निर्माण में सर्व धर्म समभाव के संदेश को बखूबी उतारा गया है.
पश्चिम बंगाल के कारीगरों ने दो महीने में तैयार किया दुर्गा पूजा पंडाल
अरविंद सिंह ने बताया कि पश्चिम बंगाल के मां पार्वती डेकोरेटर के अशोक घोष ने पूजा पंडाल का निर्माण किया है एवं कारीगर अशोक डे ने भव्य मां के मूर्ति को तैयार किया है. जो श्रद्धालुओं को आकर्षित करेगा. इन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल चंदन नगर से मैकेनिकल विद्युत सज्जा आकर्षण का केंद्र रहेगी. पंडाल में 100 से भी अधिक वॉलिंटियर्स श्रद्धालुओं को दर्शन करने के लिए तैनात रहेंगे. पूर्व विधायक ने बताया कि जयप्रकाश उद्यान, आवास बोर्ड मैदान में पार्किंग की सुविधा मौजूद होगी.
आदित्यपुर नगर निगम साफ सफाई व्यवस्था करें सुनिश्चित
अरविंद सिंह ने बताया कि दुर्गा पूजा पंडाल के आसपास लगातार साफ- सफाई अभियान चलाया जा रहा है. निजी सफाई कर्मियों द्वारा स्वच्छता का ख्याल रखा जा रहा. है इन्होंने बताया कि आदित्यपुर नगर निगम से अपेक्षाकृत कम मजदूर उपलब्ध हो रहे हैं. हालांकि नगर निगम प्रशासक ने अस्वत किया है कि पूजा के दौरान साफ सफाई की विशेष व्यवस्था रहेगी.
रिपोर्ट-वीरेंद्र मंडल
4+