रांची(RANCHI):कुर्सी कभी किसी की नहीं होती लेकिन लोग यह भूल जाते हैं. कुर्सी के लिए लोग क्या-क्या जतन नहीं करते हैं.एक बड़ा ही रोचक मामला सामने आया है जिसमें आपको जानना चाहिए. एक अधिकारी का तबादला होता है.वह नए स्थान पर प्रभार लेने जाता है.दरवाजा बंद मिलता है. बस वह दरवाजे का ताला तुड़वाने लगता है.
पंचायत वेब सीरीज का वो सीन याद करें ज़ब
आपने इतना जान लिया तो शायद एक वेब सीरीज की पटकथा आपको याद आ गई होगी. 'पंचायत-3' में ऐसा ही कुछ है. इसमें फुलेरा पंचायत के सचिव पद पर नए व्यक्ति का पदस्थापन होता है. निवर्तमान पंचायत सचिव को गांव वाले जाने देना नहीं चाहते हैं. लेकिन विधायक का आशीर्वाद प्राप्त किया नए सचिव फुलेरा पंचायत पहुंचता है और पंचायत सचिवालय का ताला तोड़ने लगता है. इसमें उसका सहयोग प्रधान के विरोधी करते हैं. ठीक वैसा ही दृश्य देखने को मिला है.
कल ही हुआ था तबादला और आ धमके साहब
रांची जिले के नामकुम अंचल कार्यालय में. शुक्रवार की देर शाम राजस्व भूमि सुधार विभाग के 91 अधिकारियों का तबादला हुआ. इनमें में कई अंचलाधिकारी भी शामिल हैं. इनमें से एक कोडरमा सदर के अंचल अधिकारी राम प्रवेश कुमार का तबादला रांची जिले के नामकुम के अंचलाधिकारी पद पर किया गया. रामप्रवेश कुमार प्रभार लेने के लिए रांची पहुंच गए.
ताला तुड़वाने का नए अंचल अधिकारी ने दिया आदेश
निवर्तमान अंचल अधिकारी ने कहा था कि 2 बजे कार्यालय आकर प्रभार सौंपेंगे लेकिन प्रभार सौंपने के लिए वे समय पर नहीं आए. ऐसे में नए अंचलाधिकारी राम प्रवेश कुमार से रहा नहीं गया. कुर्सी पाने की बेचैनी उन्हें सताने लगी. फिर उन्होंने अंचल कार्यालय के कर्मियों को अंचलाधिकारी के चेंबर का ताला तोड़ने का आदेश दिया वीडियो सोशल मीडिया का वायरल हो गया है.
4+