गढ़वा(GADHWA): गढ़वा जिला मुख्यालय मे पिछले तीन दिनों से हो रही रुक रुककर बारिश से शहर के कई इलाके मे जल जमाव होने से अब डेंगू का खतरा बढ़ गया है. सदर अस्पताल की स्थिति तो और नारकीय बनी हुई है. चारों तरफ जल जमाव होने की वजह से यहां मरीज ठीक तो कम लेकिन बीमार ज्यादा होंगे, इस स्थिति को लेकर स्वास्थ विभाग के अधिकारी भी गंभीर नहीं है.
अस्पताल में जल जमाव से बढ़ा डेंगू, मलेरिया का खतरा
आपको बताये कि गढ़वा का सदर अस्पताल ऐसा बन चुका है, जहां पहुंचने पर जहां तक नजर जाएगी बस पानी ही पानी नजर आएगा. ऐसे तो शहर के कई इलाके जलमग्न है, लेकिन सदर अस्पताल का नजारा ही अलग है. सदर अस्पताल मे लोग अपनी बीमारी ठीक कराने आते है, लेकिन यहां तो सदर अस्पताल ही बीमार है चारों ओर जल जमाव से यहां डेंगू,मलेरिया का खतरा ज्यादा बढ़ गया है.
पढ़ें स्थानीय लोगों का क्या कहना है
स्थानीय लोगों ने कहा कि ज़ब सदर अस्पताल का ये है हाल है तो बाकि पूरे शहर की स्थिति का अंदाजा आप लगा सकते है. ये इलाज का अस्पताल कम और बीमारी करनेवाला अस्पताल ज्यादा लग रहा है. इस मामले को लेकर जिले के सिविल सर्जन ने बताया कि नाली जाम होने की वजह से यह समस्या बनी हुई है. जल्दी इसे साफ करा लिया जाएगा.सदर अस्पताल के आउट सोर्सिंग कम्पनी को हम अभी निर्देशित करते है और डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए पाउडर का छिड़काव किया गया है.
4+