धनबाद(DHANBAD): कुख्यात गैंगस्टर कुख्यात गैंगस्टर अमन सिंह की 3 दिसंबर को धनबाद जेल में हत्या करने के मामले में गृह विभाग ने धनबाद मंडल कारा के अधीक्षक मेनसन बरवा को निलंबित कर दिया है. निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय रांची होगा. गृह विभाग के निर्देश पर इस मामले की जांच झारखंड के जेल आईजी उमाशंकर सिंह और सीआईडी आईजी असीम विक्रांत मिंज ने की थी. इसके बाद दोनों अधिकारियों ने संयुक्त जांच रिपोर्ट गृह विभाग को दी. रिपोर्ट में कहा गया है कि 27 नवंबर को उन्होंने धनबाद मंडल कारा के अधीक्षक का प्रभार ग्रहण किया. इसके अगले दिन 28 नवंबर को उन्होंने मंडल कारा लातेहार और लोहरदगा का प्रभार देने के लिए धनबाद मुख्यालय छोड़ दिया. वहीं धनबाद मंडल कारा में 3 दिसंबर को घटना के बाद वापस धनबाद मंडल कर लौटे. रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रभार लेने के बाद उन्होंने अधीक्षक के दायित्व का निर्वहन सही से नहीं किया. अगर उन्होंने दायित्व का निर्वहन किया होता तो धनबाद मंडल कारा में घटना घटित होने से रोका जा सकता था. रिपोर्ट में उन्हें निलंबित करने की अनुशंसा की गई थी.उसके बाद गृह विभाग ने निलंबन की कारवाई की.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+