पलामू(PALAMU):जिला मुख्यालय से सटे चैनपुर बाजार में शुक्रवार की शाम शराब की बोतल पर प्रिंट रेट से 10 रूपए अधिक मांगने पर ताबड़तोड़ गोली चल गई. गोली दो चचेरे भाइयों को लगी. एक को दो गोली, जबकि एक को एक गोली लगी है. दोनों को इलाज के लिए एमआरएमसीएच में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया.जख्मी की पहचान रंजीत आर्य और राजू आर्य के रूप में हुई है. इनमें से रंजीत के पेट के हिस्से में दो गोली लगी है, जबकि राजू के सिर में गोली लगी है. उनकी स्थिति गंभीर बताई जाती है.
बताया जाता है कि चैनपुर बाजार में महावीर मंदिर के समीप शराब की दुकान है. शराब दुकान विनय गुप्ता की है. यहां इसी इलाके के चार युवक दो बाइक से शराब लेने आए थे. दुकानदार युवकों से शराब की बोतल पर अंकित प्रिंट रेट से 10 रूपए अधिक मांग रहा था. इससे बातचीत के क्रम बहस होने लगी. विवाद देखकर पास की कपड़े की दुकान से रंजीत आर्य और राजू आर्य वहां पहुंच गए. दोनों ने अपने चचेरे भाई (शराब दुकानदार) का बीच बचाव किया.
बात काफी बढ़ जाने पर शराब खरीदने आए युवकों ने फायरिंग शुरू कर दी. छह से सात राउंड गोली चलाई. गोली रंजीत आर्य और राजू आर्य को लक्ष्य कर चलाई गई. रंजीत आर्य के पेट के हिस्से में छाती के नीचे और एक गोली किडनी से सटे हिस्से में लगी, जबकि राजू के सिर में गोली लगी. गोली चलने से घटनास्थल पर कुछ देर तक अफरा तफरी मच गई. सूचना पर चैनपुर पुलिस मौके पर पहुंची. इधर एमआरएमसीएच में इलाज के दौरान एक्सरे से गोली पेट में फंसे रहने की जानकारी मिली है. गोली मारने के बाद चारों युवक मौक से फरार हो गए. बताया जाता है कि गोली सोनू सोनी और बुकी ने चलाई. सोनू सोनी पंचमुहान पर मुरारी ज्वलेर्स लूटकांड में जेल जा चुका है.
घटना की सूचना मिलने पर चैनपुर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता मामले की छानबीन में जुट गए हैं. उन्होंने एमआरएमसीएच में जख्मी का बयान दर्ज किया. घटना से चैनपुर के व्यवसायियों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. सूचना मिलने पर कई लोग एमआरएमसीएच में पहुंचे और घायलों की जानकारी ली. सभी ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. रंजीत आर्य, पीड़ित बता रहे की जैसे ही वो बीच-बचाव करने पहुंचे थे तभी युवक ने उन पर गोली चला दी. युवक का नाम भी उन्होंने बताया है जिसने गोली चलाई है.
4+