देवघर(DEOGHAR): बिहार की कुख्यात नक्सली रेणू कोड़ा की गिरफ्तारी बिहार के चकाई थाना पुलिस के द्वारा देवघर के जसीडीह थाना क्षेत्र से हुई है. गिरफ्तार रेणू कोड़ा के ऊपर 19 मामले बिहार में दर्ज है. बिहार के लखीसराय, जमुई और मुंगेर के जिलों में हत्या, लूट, रंगदारी और सरकारी संपत्ति की क्षति जैसे संगीन मामले दर्ज हैं. बिहार सरकार ने रेणु कोड़ा के ऊपर 50 लाख का ईनाम भी घोषित किया हुआ है. स्थानीय पुलिस की मदद से रेणू कोड़ा की गिरफ्तारी जसीडीह थाना क्षेत्र के चपरिया से हुई है. हालांकि इस कुख्यात नक्सली की गिरफ्तारी की पुष्टि स्थानीय पुलिस द्वारा नहीं की जा रही है. लेकिन सूत्रों के अनुसार आज अहले सुबह चकाई थाना के एएसआई सीपी यादव के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस के सहयोग से इसकी गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तारी के बाद बिहार पुलिस इसे अपने साथ ले गई है. इस महिला कुख्यात नक्सली पिछले कई महीनों से यहां पर छिप कर रहने का मामला भी सामने आ रहा है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
4+