रजरप्पा (RAJRAPPA) : राहुल गांधी की महात्वाकांक्षी भारत जोड़ो यात्रा इस समय मध्य प्रदेश से होकर गुजर रही है. बीते मंगलवार को इंदौर के सांवेर से राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की गई थी. इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर भी शामिल हुए. प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारा निकाला गया भारत जोड़ो यात्रा पूरी तरह से ऐतिहासिक हैं. यह यात्रा इतिहास के पन्ने में दर्ज होगा. भारत जोड़ो यात्रा को पूरे देश के लोगों का अपार समर्थन मिल रहा हैं. आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी और देश में कांग्रेस की मजबूत सरकार बनेगी. लोगों में जबरदस्त जोश, उत्साह और उमंग है. भारत जोड़ो यात्रा एक जन आंदोलन में तब्दील हो गई है. महिला, पुरूष, बुजुर्ग, युवा, सभी सड़क पर उतर रहे हैं. सभी राहुल गांधी की एक झलक पाने को बेताब हैं. राहुल गांधी ने नफरत छोड़ो, भारत जोड़ो की मुहिम शुरू की है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जनता को संदेश दिया कि बीजेपी की विभाजनकारी नीतियों से डरो मत, अपने हक के लिए आवाज बुलंद करो. हिंदुस्तान की जनता बीजेपी सरकार की नीतियों से परेशान है और राहुल गांधी के सामने अपनी व्यथा बता रही है. गौरतलब है कि सोमवार को ही कांग्रेस और झामुमो नेताओं का एक दल रांची से इंदौर के लिए रवाना हुआ था. झारखंड में ये पार्टियां सरकार में शामिल है. बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर से कन्याकुमारी से शुरू हुई थी जो कि अब तक पांच राज्यों तमिलनाडु, केरल, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक और तलंगाना से गुजरते हुए अब महाराष्ट्र में है. कांग्रेस की 3750 किमी की भारत जोड़ो यात्रा 12 राज्यों से गुजरेगी. यह दक्षिण में कन्याकुमारी से उत्तर में कश्मीर तक 3,750 किमी का सफर पूरा करेगी.
प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी भी हुए शामिल
बीते मंगलवार को इंदौर से शुरू हुई यात्रा में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर और प्रभारी अविनाश पांडेय के अलावा कांग्रेस कोटे से सूबे के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री बन्ना गुप्ता, कांग्रेस विधायक दल के नेता सह ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री आलमगीर आलम तथा कृषि, पशुपालन और सहकारिता विभाग के मंत्री बादल पत्रलेख व पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने भी यात्रा में हिस्सा लिया. झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने भी यात्रा में हिस्सा लिया. ये सभी लोग सोमवार को इंदौर के लिए रवाना हुए थे.
भारत जोड़ो यात्रा का पड़ाव झारखंड में नहीं
बता दें कि राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई है. राजनीतिक पंडित इसे लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर देख रहे हैं. तमिलनाडु से शुरू हुई ये यात्रा विभिन्न पड़ावों को पार करते हुए कश्मीर तक पहुंचेगी. यात्रा की अगुवाई राहुल गांधी कर रहे हैं. बीच-बीच में पार्टी के दूसरे वरीय और दिग्गज नेता थोड़े-थोड़े समय के लिए यात्रा से जुड़ते हैं. हाल ही में पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी भारत जोड़ो यात्रा में नजर आई थीं. वैसे तो यात्रा का पड़ाव झारखंड नहीं है, लेकिन सूबे में पार्टी के वरीय नेताओं की अगुवाई में यात्रा निकाली गई थी.
रिपोर्ट : जयंत कुमार, रामगढ़
4+