हार्स ट्रेडिंग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, ED ने मांगे राज्यसभा चुनाव से जुड़े दस्तावेज

रांची(RANCHI): झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास की मुश्किलें हार्स ट्रेडिंग मामले में बढ़ सकती हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने वरीय पुलिस अधिकारियों और रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख कर राज्यसभा चुनाव (2016) में हुए हार्स ट्रेडिंग से जुड़े सभी दस्तावेज मांगे हैं.
सूत्रों के अनुसार इसके कानूनी पक्ष को समझा जाएगा और उसकी समीक्षा की जाएगी. इसके बाद इसी आइआर के तहत प्राथमिकी दर्ज करने पर अंतिम निर्णय लिया जायेगा. मामले में पूर्व सीएम रघुवर दास समेत उनके प्रेस एडवाइजर अजय कुमार, आईपीएस अधिकारी अनुराग गुप्ता भी आरोपी हैं . रघुवर दास को अप्राथमिकी अभियुक्त जबकि प्रेस एडवाइजर रहे अजय कुमार और आइपीएस अधिकारी अनुराग गुप्ता को नामजद बनाया गया था. उल्लेखनीय है कि इसमें भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (पीसी एक्ट) की धाराएं जोड़ी गयी थीं. पीसी एक्ट की धाराएं जोड़े जाने के बाद इस मामले की जांच डीएसपी को सौंप दिया गया. जांच अधिकारी के स्तर से इस मामले को बंद करने की अनुशंसा की गयी थी. पर अभी भी यह जांच चल रही है.अब देखना होगा कि प्रवर्तन निदेशालय इस मामले में आगे क्या करता है.
4+