सरायकेला(SARAIKELA):सरायकेला जिला के आदित्यपुर में दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर डिवीजन के अंतर्गत पड़ने वाले आदित्यपुर रेलवे स्टेशन की यार्ड में बड़ा हादसा होने से टल गया. जहां विस्तारीकरण के नाम पर काटे गए पेड़ की सूखी लकड़ियों में गुरुवार की सुबह अचानक आग लगने से अफरा- तफरी मच गई.
समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो रेलवे को हो सकता था बड़ा नुकसान
वहीं सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग कैसे लगी यह पता नहीं चल सका है. फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने बताया कि यदि समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो रेलवे को बड़ा नुकसान हो सकता था. आपको बता दें कि रेलवे द्वारा आदित्यपुर रेलवे स्टेशन का विस्तार किया जा रहा है. यहां युद्ध स्तर पर थर्ड लाइन और प्लेटफार्म के साथ रेलवे स्टेशन विस्तारीकरण की योजना पर काम चल रहा है. बताया जाता है कि जिस वक्त अगलगी की घटना घटी उस वक्त स्टेशन में काफी यात्री मौजूद थे. वैसे समय रहते आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
रिपोर्ट-वीरेंद्र मंडल
4+