सरायकेला(SARAIKELA):एसडीपीओ की कमान संभालने के बाद दिलीप खलको आदित्यपुर थाना पहुंचे. जहां उन्होंने थाना के रूटीन कार्यों का निरीक्षण किया.मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान उन्होंने अपने विजन से लोगों को अवगत कराया. वहीं उन्होंने क्षेत्र में ब्राउन शुगर के बढ़ते प्रभाव को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि अब काम करके दिखाना है. इससे पूर्व काफी बातें हुई है. अब काम करने की बारी है.
दिलीप खलको ने बताया कि हर अधिकारियों का काम करने का अलग तरीका होता है
आगे दिलीप खलको ने बताया कि हर अधिकारियों का काम करने का अलग तरीका होता है, इसी वजह से सबकी अपनी अलग पहचान बनती है. मैने अभी पदभार ग्रहण किया है. मेरे काम करने का तरीका जल्दी ही आपको दिखेगा. ब्राउन शुगर की वजह से युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है. इस पर वरीय पदाधिकारियों का सख्त निर्देश प्राप्त है. दोषियों को चिन्हित कर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. जरूरत पड़ी तो उनके खिलाफ सीसीए लगाई जाएगी.पूर्व से जो ब्राउन शुगर के कारोबार में संलिप्त रहे हैं, उनके गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी. गुंडा पंजी में उनका नाम दर्ज किया जाएगा. एंटी ड्रग स्क्वाड को अपनी निगरानी में हैंडलिंग करूंगा इसे जड़ से मिटाना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी.
खरसावां और कुचाई को लेकर भी विशेष कार्य योजना तैयार की जा रही है
खरसावां और कुचाई को लेकर भी विशेष कार्य योजना तैयार की जा रही है. आने वाले कुछ दिनों में इसके व्यापक परिणाम देखने को मिलेंगे. उन्होंने जनता से सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा की है. साथ ही भरोसा दिलाया है कि किसी भी समस्या के लिए 24 घंटे उनसे संपर्क किया जा सकता है. उनसे मिलने के लिए किसी मेडिएटर या दलाल की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. पीड़ित सीधे उनसे संवाद कर सकते हैं. हर हाल में समस्या का समाधान मिलेगा.
रिपोर्ट-वीरेंद्र मंडल
4+