सरायकेला: रोजगार के नाम पर किसान मत्स्य मित्रों के साथ खानापूर्ती ! 20 दिनों के अंदर ही मरने लगी मछलियां, विभाग ने नहीं दी कोई जानकारी

सरायकेला जिला के बहुउद्देशीय परियोजना के तहत चांडिल डेम बनाया गया, जिसके वजह से 84 मौजा के ग्रामीण विस्तापित हो गये, जिनको झारखंड सरकार की ओर से चांडिल बांध विस्तापित मत्स्य जीवी सहकारी समिति मछली उत्पादन से जोड़ा गया,और विभिन्न समितियां को मत्स्य विभाग सरायकेला की तरफ से पंगास मछली का बच्चा दिया जाता है.एक तरफ विभागीय लापरवाई की वजह  से आज चांडिल डैम जलाशय में केज कल्चर से मछली पालन में उत्पादन घट गया है.दूसरी तरफ लाभुको अपना योजना का बैंक खाता खोलने के लिए कुकडू से 60 किलोमीटर दूरी सरायकेला मत्स्य विभाग जाना पड़ रहा है

सरायकेला: रोजगार के नाम पर किसान मत्स्य मित्रों के साथ खानापूर्ती ! 20 दिनों के अंदर ही मरने लगी मछलियां, विभाग ने नहीं दी कोई जानकारी