गुमला में बोले राहुल गांधी- कांग्रेस की बनी सरकार तो आदिवासी दलित पिछड़ों का होगा उत्थान  

राहुल गांधी से सवाल किया गया कि आज कांग्रेस जातिय राजनीति कर रही है, जातिय जनगणना के बात कर रही है, ओबीसी दलित आदिवासी को उत्थान की बात कर रही है, उनके पिछड़ेपन के लिए  ज़िम्मेदार कौन है? जब कांग्रेस की सरकार थी उस समय इसके लिए क्या कदम उठाए गए थे? अब सरकार बनती है तो क्या कदम उठाया जाएगा? इस पर जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने जातिगत जनगणना पहले भी करवाया है. सरकार आने के बाद फिर से जातिगत जनगणना करवाएगी और जाति के आधार पर उन्हें उनका हक दिलाएगा अभी जहां देश में अधिकांश कॉरपोरेट और अग्रणी स्थानों पर आदिवासी दलित और ओबीसी  इनकी उपस्थित नहीं के बराबर है.कांग्रेस पार्टी इन सबके लिए कार्य करेगी.

गुमला में बोले राहुल गांधी- कांग्रेस की बनी सरकार तो आदिवासी दलित पिछड़ों का होगा उत्थान