सरायकेला(SARIKELA):इन दिनों सरायकेला में पुलिस की ओर से अपराध और अपराधियों की के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है.पुलिस अब किसी भी किमत पर अपराधियों को छोड़ने के मूड में नहीं है.वहीं आज शनिवार के दिन सरायकेला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी.जहां मुस्लिम बस्ती के रहनेवाले बुधु अली उर्फ गुलाम अली और मझला बाबू उर्फ असफर अली को आदित्यपुर पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया.
दोनों आरोपी आपसी विवाद के बाद लंबे समय से फरार चल रहे थे
जानकारी देते हुए आदित्यपुर पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी आपसी विवाद के बाद लंबे समय से फरार चल रहे थे.जिनको पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि कांड संख्या 64/2020 में दोनो फरार चल रहे थे.
जेल जाते समय आरोपियों के परिजन हुए भावुक
वहीं जब दोनों को पुलिस गिरफ्तार कर ले जा रही थी, तो उनके परिजन फूट फूटकर रोने लगे.परिजनों ने कहा कि पहली बार दोनों लोग जेल जा रहे है, जिसका दर्द छलक उठा जिसकी आहत से रोने लगे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच करा रही है.
रिपोर्ट-वीरेंद्र मंडल
4+