टीएनपी डेस्क (Tnp desk):- भुईहरी जमीन घोटाले के आरोपो के जाल में फंसे हेमंत ईडी के शिकंजे में है और रिमांड अवधि के दौरान तमाम उन सवालों को से जूझ रहे हैं, जो ईडी उनसे जवाब चाह रही है. इस दरम्यान हेमंत के करीबी दोस्त माने जाने वाले आर्किटेक्ट बिनोद सिंह भी जांच एजेंसी के सामने अपनी जिंदगी के सबसे सख्त इम्तहान से गुजर रहे हैं. ईडी ने 539 पेज के व्हाटसप चेट को भी कोर्ट के सामने प्रस्तुत किया था. जो उनके और हेमंत सोरेन के बीच का दावा किया गया. उसमे ट्रांसफर-पोस्टिंग से लेकर करोड़ों की लेन-देन की बात उजागर हुई थी.
बिनोद ने क्या कहा होगा ?
जमीन घोटाले में शुक्रवार को बिनोद से ईडी ने दिनभर पूछताछ की . हर उस कड़ी और तार को खंगलाने के साथ उनकी मंशा और राय जाननी चाही. जिससे संबंध हेमंत सोरेन से जुड़ते हो. जानकारी के मुताबिक ईडी ने बिनोद से पूछताछ के क्रम में यही पूछा कि आखिर कौन-कौन से अफसरों की ट्रांसफर उनके मार्फत हुई और कितने पैसे की वसूली की और उन पैसों का कहां निवेश किया. इसे लेकर सवाल-जवाब किया. आर्किटेक्ट बिनोद सिंह दिन के 11 बजे ईडी दफ्तर पहुंचे थे. उनसे उनके चेट के बारे में ही जानकारियां ली गई . ट्रांसफर-पोस्टिंग और उगाही के संबंध में सवाल बिनोद से दागे . दरअसल, जो चेट उजागर हुए, उसमे आईएस और आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर के लिए पैसे उगाही का जिक्र था. ईडी ने बिनोद सिंह के पास जेएसएससी परीक्षा में शामिल होने वाले कई अभ्यर्थियों के एडमीट कार्ड भी मिलने का दावा किया था. इस परीक्षा के पेपर लीक को लेकर हंगाम बरपा हुआ है. अगर एडमिट कार्ड बिनोद के पास मिले हैं, तो यह गंभीर मसला है.
अंदर तक पड़ताल कर रही ईडी
ईडी को चैट में नई-नई संपत्तियों के बारे में भी जानकारी मिली है. लिहाजा, एजेंसी खरीद और निवेश से संबंधित सभी जानकारियां जुटा रही है. इसके साथ ही विनोद सिंह और उनके आश्रितों का पूरा हलफनामा भी लिया था. बैंक ट्रांजेक्शन के डिटेल्स भी जुटाए हैं.
ईडी ने तात्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक श्रीवास्तव उर्फ पिंटू को भी शुक्रवार को बुलाया था. उसकी मौजूदगी में ही फोन का पूरा डाटा निकाला और इसकी क्लोनिंग की. दरअसल, तीन जनवरी को पिंटू के घर ईडी ने अवैध खनन से जुड़े केस और गवाहों के प्रभावित करने के मामले में छापेमारी की थी. इस दौरान जांच एजेंसी ने अभिषेक के सारे मोबाइल फोन और लैपटाप जब्त किया था. आगे मिले डाटे के आधार पर पिंटू से भी पूछताछ की जाएगी.
4+