सरायकेला(SARAIKELA):सरायकेला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र स्थित सड़क किनारे दुकान लगानेवाले सैकड़ों दुकानदारों ने आज थाना का घेराव किया, और आदित्यपुर नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.दरअसल नगर निगम की ओर से पिछले गुरुवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत सड़क किनारे लगनेवाली दर्जनों दुकानों को ध्वस्त किया गया था, वहीं स्थानीय दुकानदार और पार्षद वीरेंद्र गुप्ता के विरोध के बाद अभियान को रोक दिया गया था, लेकिन मंगलवार को एक बार फिर सरायकेला जिला प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने की योजना थी, जिसको लोगों ने फेल कर दिया.
आज से फिर शुरु होना था अभियान
आपको बताये कि सरायकेला जिला के आदित्यपुर नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत चार दिन की मोहलत पूरी होने के बाद मंगलवार को अभियान दोबारा शुरू करने की योजना थी, आदित्यपुर थाना रोड के दुकानदारों ने इस अभियान का कड़ा विरोध किया,और दुकानदारों ने नगर निगम के अभियान को तत्काल रोकने की मांग की.जिसके बाद उपनगर आयुक्त पारुल सिंह ने व्यापारियों के विरोध और आपसी बातचीत के बाद अभियान स्थगित कर दिया.
आपसी सहमति से बनी बात
वहीं नगर निगम ने अभियान के पीछे मुख्य कारण सड़क जाम और अव्यवस्थित यातायात को बताया था. नगर निगम का कहना है कि अतिक्रमण हटाने से सड़क पर यातायात सुगम होगा.जिसके बाद दुकानदारों ने सड़क किनारे दुकान लगाने की जगह किसी वैकल्पिक स्थान पर दुकान लगाने की बात कही है, जिसके बाद नगर निगम ने इस अभियान को रोक दिया है. वहीं इसके बाद दुकानदारों में खुशी है.
रिपोर्ट-वीरेंद्र मंडल
4+