जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): दो दिन पहले ओडिशा के सिमलीपाल जंगल से भटक कर एक बाघिन झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के गुड़ाबांदा वनक्षेत्र पहुंची. बाघिन के शरीर पर लगे जीपीएस ट्रैकिंग डिवाइस के माध्यम से उसकी लोकेशन को लगातार मॉनिटर किया जा रहा है. ताजा जानकारी के अनुसार, बाघिन ने गुड़ाबांदा से सुवर्णरेखा नदी और हाईवे को पार करते हुए चाकुलिया क्षेत्र के राजाबासा और गोदराशोल जंगलों में शरण ली है. वहीं बाघिन की मौजूदगी से आसपास के ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोग अपने जीवन और मवेशियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.
ओडिशा से चाकुलिया पहुंची वाइल्डलाइफ टीम
बाघिन को सुरक्षित पकड़ने के लिए ओडिशा से विशेषज्ञों की एक वाइल्डलाइफ टीम चाकुलिया पहुंच चुकी है. इस टीम में 10 से अधिक प्रशिक्षित सदस्य शामिल हैं, जो जीपीएस डिवाइस के माध्यम से बाघिन की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं. टीम के पास आवश्यक उपकरण और संसाधन मौजूद हैं ताकि बाघिन को बिना किसी नुकसान के सुरक्षित तरीके से पकड़ा जा सके. जानकारों के अनुसार, बाघिन संभवत भोजन की तलाश या भटकाव के कारण इस क्षेत्र में पहुंची है. वाइल्डलाइफ विशेषज्ञ इस बात को सुनिश्चित कर रहे हैं कि बाघिन को सुरक्षित रूप से पकड़कर उसे वापस भेजा जा सके.
वन विभाग ने सतर्क रहने की कि अपील
वन विभाग ने स्थानीय निवासियों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत अधिकारियों को देने की अपील की है. बाघिन को लेकर प्रशासन और वन विभाग मिलकर स्थिति पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.
4+