शुक्रवार को नहीं हो पाया कोई समझौता, प्रबंधन ने किया केस,जानिए क्या है पूरा मामला


धनबाद(DHANBAD): टाटा स्टील, जामाडोबा वाशरी के मुख्यद्वार पर रोजगार सहित 15 सूत्री मांगों के लिए न्यू युवा ग्रामीण एकता मंच(जेपीडी) के बैनर तले चौथे दिन भी धरना जारी रहा. इससे पूर्व शुक्रवार की देर रात झरिया सीओ परमेश कुशवाहा, टाटा के अधिकारी सुजीत कुमार झा एवं ग्रामीणों के नेतृत्व कर्ता रामप्रसाद सिंह के बीच कई चक्र की बातचीत विफल रही. रामप्रसाद सिंह ने कहा कि खतियानी रैयत को ही कार्य दिए जाये जबकि प्रबंधन कह रहा था कि स्थानीय लोगों को आधार कार्ड के आधार पर नरेश कम्पनी व अन्य ने नियोजन दिया है.
धरना देकर ठप करा दी गई है ट्रांसपोटिंग
इधर ,टाटा प्रबंधन सूत्रों का कहना है कि जामाडोबा वाशरी गेट पर धरना देकर ट्रांसपोटिंग ठप करा दिया गया है. जिससे कोयले की वाशिंग प्रक्रिया ठप हो गई है. फिलहाल कम्पनी ने 600 मजदूरों को जामाडोबा 2 पिट्स,6/7 पिट्स के मजदूरों काम से बैठा दिया है. मजदूरों ने बताया कि आंदोलन के कारण ही पर्व त्योहार के मौसम में हमें काम से हटा दिया गया,अब वह जो लोग मुख्यद्वार के समीप धरना दे रहे हैं. उनके खिलाफ आंदोलन करेंगे. सूचना है कि वरीय प्रबंधक पी सामंत ने जोड़ापोखर थाना में कांड संख्या 241/22 के तहत रामप्रसाद सहित दर्जनों ग्रामीण पर मामला दर्ज कराया है. ट्रांसपोटिंग ठप होने से 4000 टन कोयले का नुकसान का मामला दर्ज हुआ है. ग्रामीण पारम्परिक हथियार से लैस होकर ट्रांसपोटिंग ठप किये हुए हैं.
4+