धनबाद(DHANBAD) : भारतीय रेल में यदि आप RAC पर यात्रा कर रहे हैं, तो अब आप भी बेड रोल के हकदार होंगे. RAC के कारण आधी सीट पाने वाले यात्रियों को भी पूरा बेड रोल मिलेगा. सिर्फ इतना ही नहीं, RAC वाले यात्री को अलग से तकिया, कंबल और दो चादर के साथ टॉवल भी मिलेंगे. वह कोच अटेंडेंट से इसकी डिमांड कर सकते है. कोच अटेंडेंट उन्हें यह सुविधा देने के लिए बाध्य होंगे. बात सिर्फ इतनी ही नहीं है, रेलवे ने अब कंबल की धुलाई की अवधि घटाकर 30 दिनों से 15 दिन का कर दिया है. रेलवे ने बेडशीट व कंबल आदि की सुविधा में कई बदलाव किए है. यात्रियों को यात्रा के दौरान साफ- सफाई के लिए यह सब किया गया है.
फिलहाल रेलवे एसी में सफर करने वाले हर यात्री को दो बेडशीट, कवर सहित एक तकिया, एक टॉवल तथा एक कंबल देता है. अब RAC के यात्रियों को भी दूसरे यात्रियों की तरह पूरी सुविधा देने का आदेश निकल चुका है. रेलवे ने स्टैंडर्ड मशीनों और ब्रांडेड रसायनों से अब कंबलों की धुलाई कर रहा है. जानकारी के अनुसार पहले रेलवे यह सुनिश्चित करता था कि एक महीने के अंदर कंबल की धुलाई जरूर हो. लेकिन अब कंबल की धुलाई की अवधि घटाकर 15 दिन कर दी गई है.
कोच अटेंडेंट अगर यह सब सुविधा देने में आनाकानी करेंगे, तो ते रेल मदद या शिकायत पुस्तिका के माध्यम से कोई भी यात्री शिकायत कर सकता है. यह अलग बात है कि रेल यात्रा भी अब सस्ती नहीं रह गई है. ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्री भी जागरूक और सजग हो गये है. यही वजह है कि थोड़ी भी गड़बड़ी होने पर तुरंत खासकर सोशल मीडिया एक्स पर शिकायत दर्ज करा दी जाती है. इस वजह से रेल मैनेजमेंट भी चौकस हो गया है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+