धनबाद(DHANBAD) : बोकारो में फिर गोली चली है. शनिवार की रात अवकाश प्राप्त बीएसएल कर्मी को घर से बुलाकर गोली मार दी गई. जिन्हें गोली लगी है, उनका नाम ललन सिंह बताया गया है. यह भी जानकारी मिली है कि गोली उनके सीने को चीरते हुए आर-पार हो गई है. घटना की सूचना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. यह घटना जंगल की आग की तरफ फ़ैली. देर रात गए एसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने स्थिति का जायजा लिया. पुलिस की गोली से घायल बुजुर्ग और उनके परिजनों से घटना की जानकारी ली है.
पुलिस कई कोणों से मामले की जांच कर रही है. यह घटना सेक्टर-12 बी के सी टाइप इलाके में एसबीआई बैंक के कुछ दूरी पर हुई है. यह भी बताया जाता है कि किसी के बुलाने पर ललन सिंह वहां पहुंचे थे. जैसे ही वह मोटरसाइकिल से वहां पहुंचे, बाइक पर सवार 3 अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी. बदमाशों ने तीन राउंड फायरिंग की, जिसमें एक गोली उनके सीने को चीरती हुई आर-पार हो गई. गोली लगते ही ललन सिंह वहां गिर गए. उसके बाद अपराधी फरार हो गए. पुलिस ने ही ललन सिंह को अस्पताल पहुंचाया. इस घटना ने लोगों को दहशत में डाल दिया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+