रांची(RANCHI): झारखण्ड का धनबाद गैंगस्टरों के आतंक से कराह रहा है. आय दिन गैंगस्टर से तंग आकर कारोबारी धनबाद छोड़ कर पलायन करने को मजबूर है. अब इस मामले को लेकर धनबाद विधायक राज सिन्हा आंदोलन की तैयारी कर रहे है. साथ ही उन्होनें धनबाद से गैंगस्टर का सफाया करने का दावा किया है.
सरकार का गैंगस्टरों को संरक्षण प्राप्त
इसी मुद्दें पर the news post से बात करते हुए धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा कि धनबाद की जनता ने भरोसा के साथ इतनी बड़ी जीत दी है. अब जनता के हर सुख दुःख में साथ रहना है. धनबाद में गैंगस्टर अपना आतंक मचा रहे है. सरकार का गैंगस्टरों को संरक्षण प्राप्त है. अब ऐसे अपराधियों को सफाया करना एक चुनौती है. अपराधियों पर कार्रवाई करने के लिए मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे. अगर कार्रवाई नहीं हुई तो अमित शाह से मुलाकात कर केंद्र सरकार की मदद लेंगे. अगर कहीं सुनवाई नहीं हुई तो आंदोलन की रूप रेखा तैयार करेंगे.
भाजपा की सरकार बनती, तो विकास जल्दी होता
इस बीच उन्होंने कहा कि चुनाव में कई मुद्दे थे. जिसे दूर करने के लिए काम करने की जरुरत है, बिजली की समस्या भी धनबाद में है. जिसे दूर करने की कोशिश करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि गया पूल अंदर पास को डबल करने का काम करेंगे. अगर भाजपा की सरकार बनती, तो काम जल्दी हो जाता लेकिन अब सरकार से काम निकाल कर धनबाद का विकास करना है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन
4+