ट्रेन में सुरक्षाकर्मी ने 8 साल की बच्ची से की छेड़छाड़, रेलवे ऐप से भी नहीं मिली मदद, फिर मां ने उठाया ये कदम


रांची (RANCHI) : रांची से एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जिसे सुन आप हैरान रह जाएंगे. बता दें कि पटना-हटिया एक्सप्रेस में आठ वर्षीय बच्ची के साथ छेड़छाड़ किया गया है. इस मामले में पीड़ित बच्ची की मां ने रांची जीआरपी में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी करते हुए बताया कि, वो पटना से रांची 18623 डाउन पटना- हटिया एक्सप्रेस के एसी कोच में सफर कर रही थी. जब कोडरमा स्टेशन तो तब उनकी नींद खुली तो एक रायफलधारी सुरक्षाकर्मी को बेटी के साथ गलत हरकत करते पाया.
डर के साए में महिला अपनी बच्ची के साथ पहुंची रांची
जिसके बाद पिड़िता की मां ने ट्रेन में सवार टीटीई से मदद मांगी. लेकिन टीटीई ने कोई मदद नहीं की. जिसके बाद महिला ने रेलेवे सुरक्षा एप पर भी शिकायत की. लेकिन वहां से भी किसी तरह की मदद नहीं मिली. मदद नहीं मिलने के बाद डर के साए में महिला ने अपनी बच्ची के साथ रांची पहुंची. जिसके बाद महिला ने इस बात की जानकारी डीआरएम से की. तब जाकर रांची जीआरपी ऑफिस में एफआईआर हुई. फिलहाल इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर किया जा रहा सुरक्षाकर्मी की पहचान
इस मामले में जीआरपी थाना प्रभारी उपेंद्र पासवान ने बताया कि कोडरमा से रांची तक जहां भी ट्रेन रूकी है, वहां लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है. ताकी आरोपी की पहचान की जा सके. साथ ही टीटीई और ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों से भी पूछताछ की जा रही है.
फिलहाल इस घटना के बाद यात्रियों और लोगों के मन में यह सवाल खड़े हो रहे है कि. जब हमारी सुरक्षा करने वाले ही इस तरह की हरकत करते पकड़े जाते है. तो हमारी सुरक्षा कौन करेगा. साथ ही जिस तरह पिड़ित महिला ने ट्रेन में मौजूद टीटी से सुरक्षा मांगी लेकिन जानकारी मिलने के बाद भी मदद नहीं किया गया. यह अपने आप में एक सवाल खड़ा कर रहा है.
4+