टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-झारखंड के ईटकी में अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय खुलेगा, इसे लेकर 146 एकड़ जमीन को 99 साल पर लीज पर ली गई है. इसके बनाने की लागत 1400 करोड़ रुपए खर्च होंगे . विप्रो की सीएसआर इकाई अजमी प्रेमजी फाउंडेशन झारखंड में अपनी तीसरी यूनिवर्सटी खोलेगी. फाउंडेशन की तरफ से 80 फीसदी राशि सरकार को दी जा चुकी है.
राज्यपाल ने दी स्वीकृति
इसे लेकर राज्यापल की अनुमति बाकि थी , जिसे सीपी राधाकृष्णन ने ट्यूबरक्लोसिस सेनेटोरियम संशोधन अधिनियम 2023 की स्वीकृति प्रदान कर दी है. राज्यपाल की स्वीकृति केबाद विधि विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. इसके साथ ही ईटकी ट्यूबरक्लोसिस सेनेटेरियम अधिनियम 1951 को निरस्त कर दिया गया. अब इस यूनिवर्सिटी के निर्माण के काम का रास्ता साफ हो गया है. यहां मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी बनायी जाएगी.
146 एकड़ जमीन पर बनेगी यूनिवर्सिटी
ईटकी सेनेटोरियम में करीब 300 एकड़ जमीन स्वास्थ्य विभाग की है . इसमे से लगभग 146 एकड़ जमीन अजीम प्रेमजी फाउंडेशन को मुहैया कराये जाने के प्रस्ताव को पहले ही मंजूरी दे दी गयी . यह जमीन 99 साल के लीज पर दी गई है . बताया जा रहा है कि यूनिवर्सिटी खोलने के लिए 1400 करोड़ रुपए खर्च किए जायेंगे. मेडिकल कॉलेज के साथ ही अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने झारखंड में आईटी पार्क स्थापित करने पर भी विचार किया है . इसके लिए लगभग तीन हजार करोड़ रुपए निवेश करने की संभावना है.
झारखंड में तीसरी यूनिवर्सिटी
अजीम जी प्रेमजी फाउंडेशन का झारखंड में यह तीसरा विश्वविद्यालय होगा. 2010 मे सबसे पहले बेंगलुरु में 110 एक़ में पहली यूनिवर्सटी खोली गयी थी. इसके दूसरा भोपाल में खोला गया और अब तीसरी यूनिवर्सटी रांची में बन रहा है . अजीम जी फाउंडेशन चौथी यूनिवर्सिटी पूर्वोत्तर में स्थापित करेगी.
4+