लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने कसी कमर, बाबूलाल 17 अगस्त से करेंगे सभी विधानसभा क्षेत्र का दौरा, पढ़िए रूपरेखा


देवघर (DEOGHAR): देवघर दौरे पर आए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इशारों ही इशारों में बता दिया कि झारखंड विधानसभा का सत्र 4 अगस्त को समाप्त होने के बाद पार्टी 2024 लोकसभा चुनाव में झारखंड में सभी 14 सीट जीतने के लिए भाजपा 5 अगस्त से 30 सितंबर तक कई कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. इस बीच कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी 17 अगस्त से 30 सितंबर तक पूरे 40 दिन सभी 81 विधानसभा क्षेत्र का दौरा करने जा रहे हैं.
5 अगस्त से 30 सितंबर तक ये है भाजपा की रणनीति
I-N-D-I-A के खिलाफ भाजपा को और मजबूत बनाने के लिए झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी 17 अगस्त से 30 सितंबर तक राज्य के सभी 81 विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे. बाबूलाल मरांडी द्वारा इस दौरान बूथ सम्मेलन और सभा के माध्यम से 2024 के चुनाव के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने का काम करेंगे. इससे पहले राज्य के जिला परिषद सदस्यों का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन गिरीडीह के मधुवन में 5 और 6 अगस्त को आयोजित कर उनके मन को टटोलने का काम करेगी. इसके बाद 12 और 13 अगस्त को कोलकाता में पार्टी द्वारा जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित होगा.
रिपोर्ट. रितुराज सिन्हा
4+