उच्च शिक्षा के सचिव और उप निदेशक पहुंचे गिरिडीह, किया महिला और गिरिडीह कॉलेज का भ्रमण, कहा-आधारभूत संरचना बेहद कमजोर

गिरिडीह(GIRIDIH): राज्य के उच्च शिक्षा सचिव राहुल पुरवार और उप निदेशक विभा कुमारी शुक्रवार को गिरिडीह पहुंचे और जिला मुख्यालय में प्रस्तावित नए शिक्षण संस्थान के साथ महिला और गिरिडीह कॉलेज का भ्रमण भी किया. इस दौरान उनके साथ डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, सदर विधायक सुद्विया कुमार सोनू, गांडेय विधायक सरफराज अहमद भी शामिल हुए.
सबसे पहले दोनो अधिकारियों के साथ सदर विधायक सोनू और गांडेय विधायक सरफराज अहमद, डीसी नमन प्रियेश सदर प्रखंड के बडगुंडा पहुंचे. जहां सर जेसी बॉस यूनिवर्सिटी का निर्माण होना था. लेकिन, बडगुंडा को फिलहाल पेंडिंग में रखकर नए स्थल के चयन की बात कही गई. इसके बाद सभी महिला कॉलेज गए. जहां पुराने भवन को तोड़ कर नए भवन का निर्माण किए जाने की बात कही गई. महिला कॉलेज में ही प्रिंसिपल माधुरी सन्याल समेत कई लेक्चरर, उच्च शिक्षा के सचिव और उप निदेशक के साथ बैठक में शामिल हुए. इस दौरान जब सभी गिरिडीह कॉलेज पहुंचे, तो कॉलेज के प्रिंसिपल अजय कृष्ण और लेक्चरर बालेंदु शेखर त्रिपाठी ने जानकारी दी कि गिरिडीह कॉलेज में कई समस्या है. आधारभूत संरचना की बेहद कमी है. खास तौर पर परीक्षा में कई परेशानी होता है.
नए भवन निर्माण कराने की मिली अनुमति
इस दौरान उच्च शिक्षा के सचिव राहुल पुरवार ने कॉलेज परिसर में नए भवन निर्माण कराने की अनुमति दी. इसके लिए सचिव को नक्शा भी दिखाया गया. जिसमे फेरबदल कर निर्माण की बात कही गई. जबकि पत्रकारों से बातचीत में सचिव ने भी माना कि गिरिडीह में उच्च शिक्षा का आधारभूत संरचना बेहद कमजोर है. शिक्षकों की कमी से पढ़ाई प्रभावित भी हो रहा है. लिहाजा, सचिव ने भरोसा दिया कि जल्द ही उच्च शिक्षा के लिए शिक्षकों की बहाली निकाला जाएगा. लेकिन तब तक रोस्टर के आधार पर गिरिडीह के सभी कॉलेजों में अध्ययन होगा.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार, गिरिडीह
4+