भाजपा ने राज्य सरकार पर बोला हमला, दीपक प्रकाश ने कहा- विपक्ष लगातार झूठी राजनीति का लेती है सहारा

रांची(RANCHI): भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता कर पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक में पारित राजनीतिक प्रस्ताव और संकल्पों पर प्रकाश डाला. दीपक प्रकाश ने कहा कि नई दिल्ली में पिछले 16 और 17 जनवरी को पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक संपन्न हुई. उन्होंने कहा कि बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर पार्टी के यशस्वी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल जून 2024 तक बढ़ाया गया. प्रदेश भाजपा ने बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके नेतृत्व में पार्टी की सांगठनिक संरचना को और मजबूत करने का संकल्प व्यक्त करती है.
भारत को मिली जी 20 की अध्यक्षता
कहा कि भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव में जे.पी. नड्डा के कुशल मार्गदर्शन में तीसरी बार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनाएगी. राष्ट्रीय कार्यसमिति में राजनीतिक प्रस्ताव के साथ गरीबकल्याण योजनाओं, भारत को मिली जी 20की अध्यक्षता और राजग सरकारों की अटूट निष्ठा का विषय गरीब कल्याण पर वक्तव्य जारी किया गया. कहा कि गुजरात चुनाव में 53%वोट के साथ 182में से 156सीटों पर कमल खिला. साथ ही आदिवासी इलाके की 27में से 23सीटें भाजपा के खाते में गई।जबकि एससी केलिए आरक्षित 13में से 11सीट भाजपा को मिली.
भाजपा को पहली बार किसी राज्य में 86%सीटें मिली
कहा कि शहरी इलाकों की 53में 49सीट जबकी ग्रामीण इलाकों की 98में से 79सीट भाजपा ने जीती. गुजरात चुनाव में भाजपा को 53.33%वोट मिले. इसके अलावा आगामी विधानसभा चुनावों में विजय संकल्प, काशी तमिल संगमम, हर घर तिरंगा कार्यक्रम की ऐतिहासिक सफलता की चर्चा हुई.
विपक्ष की झूठी राजनीति
अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट में खारिज हुई.चाहे पेगासस मामला हो,राफेल से राजकोष नुकसान का मामला हो,सर्जिकल स्ट्राइक,पुलवामा मामला हो,सेंट्रल विष्टा,आर्थिक आधार पर आरक्षण या फिर नोट बंदी का मामला हो सभी में विपक्ष की करारी हार हुई.विश्व पटल पर भारत की बढ़ती साख लगातार बढ़ रही है.एक साल में जी 20,संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और शंघाई सहयोग संगठन की अध्यक्षता मिलना बताता है कि भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में अपनी ताकत का लोहा पूरी दुनिया को मनवा दिया.
कोविड चुनौती का प्रभावी प्रबंधन
इसके अलावा इस वर्ष मोटा अनाज वर्ष घोषित किए जाने पर भी चर्चा हुई, कहा कि बैठक सामाजिक आर्थिक संकल्प व्यक्त करते मोदी सरकार के अंतर्गत गरीबों के अधिकार से सशक्तिकरण की ओर बढ़ते कदम की विस्तृत चर्चा हुई. कोविड चुनौती का प्रभावी प्रबंधन,आर्थिक मोर्चे पर वापसी,आजादी का अमृत महोत्सव, सांस्कृतिक पुनरुद्धार,सभी को न्याय, जीएस टी,मुद्रा योजना,किसानों को समर्थन,डिजिटल इंडिया,मेक इन इंडिया, वोकल फॉर लोकल,आत्मनिर्भर भारत,पीएम गति शक्ति योजना की चर्चा हुई.
23, 24 को प्रदेश कार्यसमिति बैठक देवघर में होगी
भाजपा झारखंड प्रदेश कार्यसमिति बैठक की जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यसमिति की बातों और संकल्पों को जमीन पर उतारने केलिए आगामी 23जनवरी और 24जनवरी को दो दिवसीय बैठक देवघर में आयोजित है. 23जनवरी को 10बजे से प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी,एवम प्रमुख नेताओं की बैठक होगी।
अपराह्न 3बजे कार्यसमिति बैठक का विधिवत उद्घाटन होगा.
रामगढ़ उपचुनाव में एन डी ए उम्मीदवार की जीत
सात सत्रों में आयोजित बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव के साथ वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन होगा. राज्य के वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा के साथ सांगठनिक मजबूती एवम राज्य में चल रही भ्रष्ट एवम निकम्मी सरकार के खिलाफ जोरदार आंदोलन की रूप रेखा भी तय होगी.रामगढ़ उपचुनाव में एन डी ए उम्मीदवार की जीत होगी.राष्ट्रीय नेतृत्व से विचार विमर्श के बाद होगी उम्मीदवार की अधिकृत घोषणा.
भाजपा आजसू का पुराना और नैसर्गिक संबंध है
आगामी रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के संबंध में पत्रकार बंधुओं के सवालों का जवाब देते हुए दीपक प्रकाश ने कहा कि भाजपा आजसू का पुराना और नैसर्गिक संबंध है. झारखंड आंदोलन में दोनो पार्टियों ने साथ साथ संघर्ष किया है.भाजपा राष्ट्रीय पार्टी है. इसलिए उम्मीदवार की विधिवत घोषणा सही समय पर केंद्रीय नेतृत्व करेगा.
4+