पलामू(PALAMU): जिस मैनेजर के जिम्मे दुकान चलाने की जिम्मेवारी थी. उसी ने 45 लाख रुपये के शराब का घोटाला कर दिया. जब हिसाब हुआ तो 45 लाख की शराब की कोई जानकारी नहीं मिली. जिसके बाद आखिर में मैनेजर ने दोस्तों संग मिल कर शराब दुकान में चोरी की साजिश रच डाली और दुकान में कथित चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. आखिर में इस मामले का खुलासा हुआ और पुलिस ने शराब दुकान के तीन कर्मी के साथ दो अन्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बता दे कि मामला 9 जनवरी का है. जब हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के एक सरकारी शराब दुकान में चोरी की वारदात का मामला थाना में दर्ज किया गया. पलामू एसपी के निर्देश पर टीम गठित कर जांच शुरू की गई. जिससे पूरे चोरी के मामले का खुलासा हो. चोरी की घटना के बाद शराब दुकान के कर्मी से भी पूछताछ की गई. जिसमें पुलिस को तीन लोगों पर शक हुआ. आखिर में तीनों से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने चोरी की वारदात की पूरी कहानी बताया.
इस मामले का खुलासा करते हुए पलामू एसपी रिश्मा रमेशन ने बताया कि पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई गई थी. जिसमें बताया गया कि दो लोग 09 जनवरी को शराब दुकान पर पहुंचे और हथियार के बल पर बंधक बना कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. इस मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस ने अनुसंधान तेज किया. टेक्निकल सेल के साथ कई बिंदुओं पर जांच की. जिसमें पाया गया कि दुकान में कार्यरत तीन कर्मचारी रणधीर कुमार,अभय कुमार, विकास कुमार ने मिल कर दुकान में शराब और पैसे का हेरा फेरि कर रहा है.
तीनों को जानकारी मिली की आने वाले दिनों में दुकान की ऑडिट होने वाली थी. इस वजह से पंकज सिंह और विपिन सिंह के साथ चोरी का नाटक कर लिया. आखिर में पूरे मामले में सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 62 हज़ार 600 रुपये के साथ एक पिस्टल और एक ज़िंदा गोली बरामद किया हैं.
4+