देवघर(Deoghar): पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत सारठ वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट कार्य का भूमि पूजन सुबे के पूर्व कृषि मंत्री सह सारठ विधायक रणधीर कुमार सिंह के द्वारा सारठ प्रखंड के नारंगी में किया गया. भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में सुबे के पूर्व कृषि मंत्री सह सारठ विधायक रणधीर कुमार सिंह ने कहा कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत सारठ वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना का डीपीआर 2018 में बना था एवं 2021 में कार्य की स्वीकृति मिली.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ऑनलाइन किया था शिलान्यास
पूर्व में ही झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ऑनलाइन इस योजना का शिलान्यास किया था. सारठ वृहद् ग्रामीण जलापूर्ति योजना में 14 पानी टंकी बनेगा. जहां से 19 पंचायत के लोगों को हर घर पाइप लाइन से पानी दिया जाएगा. चूंकि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए चिन्हित जगह जंगल जमीन है. जंगल जमीन पर निर्माण कार्य के लिए एनओसी 2018 में मिला था. फिर से एनओसी लेने में 1 साल लगा, तब जाकर आज उक्त कार्य का भूमि पूजन किया जा रहा है. साथ ही कहा कि 2025 तक सारठ वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना का पानी 19 पंचायत के हर घर तक पहुंच जाएगा. 2025 तक सारठ विधानसभा का कोई भी गांव ऐसा नहीं होगा जहां सिकटिया डैम का पानी नल से नहीं पहुंचेगा. अपने संबोधन में उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत जल संसाधन विभाग के वृहद् सिंचाई योजना से 476 करोड़ की लागत से जल्द ही कार्य की शुरुआत होगी.
कृषि क्षेत्र मिले काफी लाभ
जिसमें मार्गोमुंडा, करों, करमाटांड, सारठ, पालाजोरी प्रखंड को सिकटिया बराज का पानी मिलेगा. जिसका नाम हमने सिकटिया मेघा लिफ्ट इरिगेशन योजना रखा है. इस योजना के धरातल पर आते ही सारठ विधानसभा क्षेत्र कृषि के क्षेत्र में जल्दी पंजाब और हरियाणा बन जाएगा. साथ ही कहा कि सिकटिया डैम में सीडी लाइनिंग योजना जिसमें चेन नंबर 0 से चेन नंबर 474 तक सीढ़ी निर्माण कराया जाएगा. जिसमें बीच-बीच में फाटक बनाकर पानी को रोका भी जाएगा. जिससे आने वाले दिन में सिंचाई के लिए किसानों को लाभ मिलेगा. इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय मौजूद रहे.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
4+