धनबाद(DHANBAD): जिस अजय रवानी के कथित खुलासे के बाद धनबाद में हंगामा मचा हुआ है, उस अजय रवानी को लंबी पूछताछ के बाद रविवार को जेल भेज दिया गया है. पुलिस को अजय रवानी से क्या-क्या सुराग मिले हैं, क्या खुलासा करवा पाई है, इस संबंध में पुलिस अभी कुछ नहीं बता रही है. लेकिन इतना तो तय है कि पुलिस को कुछ पुख्ता जानकारी जरूर मिली है. पुलिस अज्ञात स्थान पर रखकर उससे पूछताछ कर रही थी. इसी अजय रवानी को लेकर सिंह मेन्शन और रघुकुल में एक बार फिर ठन गई है. पहली बार दो घरानों की लड़ाई में गैंग्स ऑफ वासेपुर की एंट्री हुई है. शनिवार को भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया था कि नीरज सिंह हत्याकांड में झरिया विधायक के देवर हर्ष सिंह शामिल है.
अजय रवानी चलता था विधायक की गाड़ी
यह भी कहा कि अजय रवानी नामक, जो व्यक्ति विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह की गाड़ी चला रहा था, उसका संबंध कुख्यात प्रिंस खान और अमन सिंह से है. इसके बाद तो प्रिंस खान ने एक वीडियो जारी कर रागिनी सिंह सहित सिंह मेंशन के पूरे कुनबे को धमकी दे डाली है. वीडियो में प्रिंस खान ने कहा था कि अगर उसका नाम घसीटा गया तो वह पूरे सिंह मेंशन कुनबे को बलिया भेज देगा. उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इधर, उसने यह भी धमकी दी है कि आद्रा डिवीजन के रेलवे ठेके में लाइजनिंग का काम करने वाले मेंशन समर्थक काके सरदार को भी नहीं छोड़ेगा. काके सरदार को उसने रागिनी सिंह का समर्थक बताया है. इधर, सूत्रों से जानकारी मिली है कि काके सरदार भागा भाजपा मंडल अध्यक्ष का समर्थक है. यह सूचना प्रसारित होने के बाद जोरापोखर पुलिस भी रेस हो गई है. वैसे यह भी जानकारी मिल रही है कि कृष्णा सिंह हत्याकांड के बाद वह फरार चल रहा है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+