सरायकेला(SARAIKELA): सरायकेला थाना अंतर्गत राधा स्वामी सत्संग खरकई नदी किनारे सुनसान क्षेत्र में पुलिस ने एक युवती का शव बरामद किया है. जिसकी पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या की गई है. पुलिस ने शव के पास से शराब की बोतल समेत आपत्तिजनक सामान बरामद किया हैं. जिससे आशंका जाहिर की जा रही है कि दुष्कर्म किए जाने के बाद संभवत पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी गई.
पढ़ें मामले पर एसडीपीओ ने क्या कहा
घटना के संबंध में मौके पर मौजूद सरायकेला एसडीपीओ समीर कुमार सेवइया ने बताया कि पुलिस ने शव के कुछ दूरी के पास से सीमेंट का एक स्लैब टुकड़ा बरामद किया है. जिस पर खून के निशान है. संभवत इसी से कुचलकर युवती की हत्या कर दी गई है. फिलहाल युवती की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस अनुसंधान में जुट गई है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद सरायकेला एसडीपीओ समीर कुमार सेवईया ने सरायकेला पुलिस को आसपास क्षेत्र में लगे सभी सीसीटीवी कैमरा की जांच करने का आदेश दिया है. आशंका जाहिर की जा रही है की युवती संभवत किसी शादी विवाह या सामूहिक आयोजन में बीते रात शामिल होने पहुंची थी. जिसके बाद उसके साथ या घटना घटित हुई है.
रिपोर्ट-वीरेंद्र मंडल
4+