उद्योग मंत्री को लिखा पत्र, जियाडा में आरडी की पदस्थापना और प्लास्टिक पार्क को चालू कराने की रखी मांग

संप चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज देवघर के अध्यक्ष आलोक मल्लिक और महासचिव रितेश टिबरेवाल ने संयुक्त रूप से पत्र लिखकर झारखन्ड के नए उद्योग मंत्री सत्यानंद भोक्ता का देवघर सहित पूरे संताल परगना व्यवसाय जगत की ओर से स्वागत किया है.चैंबर ने पत्र में कहा है कि उनके उद्योग मंत्री बनने और झारखंड सरकार के बजट में जो बातें कही गई है, वे उत्साहित करने वाले हैं.बशर्ते उन्हें धरातल पर लाने की चेष्टा की जाय.झारखंड में उद्योग की अपार संभावनाएं हैं. झारखंड में 20710 करोड़ रुपए के नए निवेश की बातें आई है.साथ ही एमएसएमई पॉलिसी 2023 के भी लागू होने की बात और सिंगल विंडो सिस्टम को प्रभावी बनाने की बात की गई है. चैंबर के अधिकारियों ने देवघर सहित पूरे संताल परगना में उद्योग और व्यापार के समुचित प्रगति के लिए कुछ प्रमुख मुद्दों की ओर उनका ध्यान आकृष्ट करते हुए त्वरित समाधान की अपेक्षा जताई है.  

उद्योग मंत्री को लिखा पत्र, जियाडा में आरडी की पदस्थापना और प्लास्टिक पार्क को चालू कराने की रखी मांग