दुमका:सड़क जाम मामले में दुमका के एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुई विधायक दीपिका पांडेय, साक्ष्य के अभाव में विधायक सहित कुल 6 लोग बरी, पढ़ें कब का है मामला

गोड्डा के महागामा से कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह सड़क जाम से संबंधित एक मामले में दुमका के एमपी एमएलए की विशेष अदालत में पेश हुई, जहां कोर्ट ने विधायक सहित कुल 6 लोगों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया. मामला वर्ष 2019 का है जब कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी की उत्तर प्रदेश में गिरफ्तारी हुई तो पूरे देश में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. इसी क्रम में गोड्डा के महागामा में तत्कालीन कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपिका पांडेय सिंह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रही थी. इस विरोध प्रदर्शन के कारण दीपिका पांडेय सिंह सहित कुल 6 लोगों पर नामजद प्राथमिक दर्ज हुई थी.बाद में दीपिका पांडेय सिंह महागामा विधानसभा से चुनाव जीत कर विधायक बन गई, जिसकी वजह से केस को गोड्डा से दुमका के एमपी एमएलए की विशेष अदालत में स्थानांतरित कर दिया गया. जहां गुरुवार को कोर्ट ने सभी 6 लोगों को बरी कर दिया. कोर्ट का फैसला आने के बाद दीपिका पांडेय सिंह ने न्यायपालिका के प्रति आभार व्यक्त किया.   

दुमका:सड़क जाम मामले में दुमका के एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुई विधायक दीपिका पांडेय, साक्ष्य के अभाव में विधायक सहित कुल 6 लोग बरी, पढ़ें कब का है मामला