साहिबगंज(SAHIBGANJ): झारखंड में हुए सीजीएल एग्जाम व एसएससी पेपर लीक मामले को लेकर साहिबगंज कॉलेज के आदिवासी छात्रावास के छात्रा ओं ने हेमंत सरकार का मोर्चा खोल दिया है. दरअसल 11 बजे से झारखंड में हुए पेपर लीक मामले को लेकर सभी छात्र साहिबगंज टमटम स्टैंड के समीप मुख्य सड़क पर बांस का बैरिके टिंग कर रास्तों को जाम कर दिया है.
फिर से परीक्षा कराने की मांग कर रहे हैं छात्र
छात्राओं सोरेन सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत पहले वाले परीक्षा रद्द कर दोबारा परीक्षा अविलंब कराया जाए.नही तो हमलोग सड़क से लेकर मुख्यमंत्री आवास तक सोरेन सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे.
परीक्षा को संपन्न करने के लिए नेट भी बंद करवाया जा चुका था
आपको बताये कि इस परीक्षा को सुरक्षित तरीके से सम्पन्न कराने के लिए झारखंड सरकार की ओर से दो दिनों के लिए राज्या मे इंटरनेट सेवा भी बंद करवा दिया गया था ताकि किसी तरह का कोई भी पेपर लीक का मामला सामने आ सके,लेकिन फिर भी झारखंड सरकार के खिलाफ जतन के बाद भी पेपर लीक का मामला अब गरमा रहा है.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर
4+