रांची(RANCHI): झारखंड पुलिस बेबस और लाचार दिख रही है. कभी अपराधी निशाने पर ले लेते है तो अब ग्रामीणों ने भी बंधक बना कर पिटाई कर दिया. अब इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो खूंटी जिला के जरियागढ़ थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि पुलिस को 112 पर कॉल कर बुलाया गया था. जिसके बाद विवाद बढ़ा और फिर गांव के लोगों ने पुलिस की ही पिटाई कर दी. जिस आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी, उसे पुलिस ने हिरासत लिया तो उसने पुलिस के खिलाफ आदिवासियों को उकसा दिया, चिल्लाने लगा कि झारखंडी लड़के को पुलिस पकड़ रही है. बस इतना कहना था कि भीड़ टूट पड़ी.
दरअसल खूंटी जिला का अति सुदुर्वर्ती क्षेत्र जरियागढ़ है. पुलिस कि ओर से बताया गया है कि एक महिला ने 112 पर कॉल किया था. उसने बताया कि पति उसके साथ मारपीट कर रहा है. सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो जानकारी मिली की आरोपी युवक बाजार गया हुआ है. इसके बाद पुलिस बाजार पहुंच गई. जहां पुलिस ने देखा कि युवक शराब पी रहा है. इसके बाद उसे हिरासत में ले कर थाना जाने लगी. लेकिन यह पुलिस के लिए भारी पड़ गया. भीड़ पुलिस की ओर ही टूट पड़ी.
इस मामले कि जानकारी किसी ने जरियागढ़ थाना को दी. जिसके बाद अतिरिक्त जवान को भेजा गया. पुलिस कर्मियों को वहां से निकाला गया. साथ ही सभी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. अब सवाल पुलिस पर भी खड़ा होने लगा की, आखिर इलाका सुदुर्वर्ती है तो उस जगह पर कम संख्या में जवानों को कैसे भेज दिया गया. जिस वजह से पुलिस कि ही पिटाई हो गई.
4+