साहिबगंज(SAHEBGANJ) - दियारा क्षेत्र में अगर कोई बीमार हो जाए तो फिर भगवान ही मालिक है. उसे डॉक्टर तक इलाज के लिए पहुंचने में भारी परेशानी होती है. कई लोग तो जान गवां देते हैं. बरसात के दिनों में दियारा क्षेत्र तो टापू की तरह बन जाता है. लेकिन साहिबगंज जिला प्रशासन ने इस दिशा में एक अच्छा काम किया है.
बोट एंबुलेंस में इलाज की तात्कालिक सभी सुविधाएं
डीएमएफटी फंड के माध्यम से साहिबगंज जिला प्रशासन ने बोट एंबुलेंस का इंतजाम किया है. दियारा क्षेत्र में रहने वाले साधनहीन लोगों के लिए अब इलाज के लिए शहरी क्षेत्र में आना मुश्किल नहीं होगा. 2 बोट एंबुलेंस का इंतजाम हो गया है. दियारा क्षेत्र के लोगों के लिए यह एक बड़ी सुविधा मानी जा रही है. इस बोट एंबुलेंस में इलाज की तात्कालिक सभी सुविधाएं हैं. ऑक्सीजन की व्यवस्था है.इसके अतिरिक्त यह वातानुकूलित है. जिला उपायुक्त रामनिवास यादव के अनुसार एक बोट पर 29 लाख 17 हजार रुपए खर्च किए गए हैं. एक बोट में दो चालक रहेंगे. सारा खर्च डीएमएफटी फंड से होगा. सामान्य रूप से बरसात के समय जब गंगा नदी में बाढ़ की स्थिति रहती है और दियारा क्षेत्र का संपर्क विकट हो जाता है, वैसी स्थिति में बोट एंबुलेंस की सुविधा ज्यादा लाभकारी होगी. साहिबगंज जिला प्रशासन ने यह एक बड़ा काम किया है. यह सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी.
4+