दुमका/जमशेदपुर:कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम से कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता गदगद है. कहीं विजय जुलूस निकाला जा रहा है. तो कहीं आतिशबाजी हो रही है. तो कहीं मिठाईयां बांटी जा रही है. वहीं झारखंड के मंत्री बादल पत्रलेख ने अपने जरमुंडी विधानसभा में समर्थकों के साथ है जीत का जश्न मनाया.
कांग्रेस की जीत से काफी गदगद है नेता
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राजनीति में जीत हार लगी रहती है. राहुल गांधी का भारत जोड़ो यात्रा का प्रभाव और प्रतिफल दिख रहा है. कर्नाटक की जनता वहां की सरकार से त्रस्त थी. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने जी तोड़ मेहनत किया. वहां की जनता ने उन पर भरोसा किया. स्थानीय नेताओं ने भी काफी मेहनत की है. खासकर मल्लिकार्जुन खड़गे जो स्थानीय है. उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली तो उनके लिए कर्नाटक वासियों का इससे बड़ा तोहफा कुछ और नहीं हो सकता है. राहुल गांधी के नेतृत्व में जोश दिखा है. एक कदम आगे हम बढ़े हैं. लेकिन संघर्ष अभी बहुत लंबा है.
लौहनगरी में भी देखने को मिल रहा है खासा उत्साह
वहीं कर्नाटक में कांग्रेस की बम्पर जीत की खुशी लौहनगरी जमशेदपुर में भी देखने को मिल रहा है. जहां कांग्रेसियों में खासा उत्साह देखने को मिला. खुशी के मौके पर जमशेदपुर के कांग्रेसियों ने साकची गोलचक्कर के पास ढ़ोल-नगाड़े बजाकर जीत जश्न मनाया. और लोगों के बीच लड्डू बांटा गया. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि कर्नाटक में कांग्रेस की जीत जनता की जीत है. जनता केंद्र सरकार के रवैये से तंग आ गई है. मंहगाई की मार झेल रही जनता ने बीजेपी को नकार दिया है. और इसी का परिणाम है कि जनता ने कर्नाटक में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का मौका कांग्रेस को दिया है.
रिपोर्ट- पंचम झा/रंजीत ओझा
4+