बंगाल के पुरुलिया में साधुओं को नंगा कर पीटा गया ,पढ़िए साधुओं ने इस घटना पर क्या बोला


धनबाद(DHANBAD) | साधु- संतों को बंगाल के पुरुलिया ज़िले के गौरांगडीह गांव में 11 जनवरी को उकसाई गई भीड़ ने नंगा कर पीटा ,साधु उत्तर प्रदेश से चलकर गंगा स्नान को जा रहे थे. साधुओं को लेकर बंगाल के पुरुलिया के सांसद ज्योतिर्मय महतो शनिवार को धनबाद पहुंचे. साधुओं ने अपने साथ हुई घटना का सिलसिलेवार ढंग से जानकारी दी. बताया कि वह लोग गंगासागर के लिए जा रहे थे. उत्तर प्रदेश से चले थे और गंगासागर स्नान करने की इच्छा थी. 11 जनवरी को गौरांगडीह गांव में साधुओं की गाड़ी को रोका जाता है. उन पर छेड़खानी का आरोप लगाकर उनके साथ मारपीट की जाती है. उन्हें नंगा कर पीटा जाता है. काफी देर बाद पुलिस पहुंचती है और थाना लेकर जाती है.
लेकिन पुलिस मारपीट करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती है. दो तीन लोगो को गिरफ्तार जरूर किया गया है लेकिन असली गुनहगार नहीं पकड़ा गया है. साधुओं ने भी इस बात की पुष्टि की. वही सांसद ने कहा कि साधुओं के साथ अत्याचार हुआ है. जब इसकी जानकारी उन्हें मिली तो वह थाना पहुंचे. उनके साथ उनके समर्थक थे. पुलिस साधुओं को थाने से हटाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन ऐसा नहीं कर सकी. फिर साधुओं को लेकर वह अपने घर गए. उनके रहने ,खाने की व्यवस्था की. उनकी सेवा की. साधुओं ने कहा कि अब वह गंगासागर नहीं जाएंगे. उन्हें लौटने की इच्छा है. सुरक्षा को देखते हुए वह स्वयं उन लोगों को लेकर जा रहे है. इसी क्रम में शनिवार को वह धनबाद पहुंचे, जहां मीडिया कर्मियों को सारी घटना की जानकारी दी.
धनबाद से संतोष की रिपोर्ट
4+