बड़ा सवाल : धनबाद की चिंतनीय ट्रैफिक व्यवस्था में क्या "यमराज" बने वाहनों पर लगेगा अंकुश !


धनबाद(DHANBAD) | बैंक मोड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रमोद गोयल ने कहा है कि एक अपराधी कोई अपराध करता है, कोई हत्या, लूट की धमकी देता है, तो हो सकता है कि पुलिस उस संदर्भ में अपनी मज़बूरी बता सकती है. लेकिन व्यस्तम बाजार, मोहल्ले, स्कूल, अस्पताल क्षेत्र में सड़क पर कोई बच्ची ,बुजुर्ग महिला और युवक की मौत हो जाए, तो यह असहनीय हो जाती है. यह रोज का मामला हो गया है. जब भी पुलिस प्रशासन को आईना दिखाया जाता है तो सीनियर पदाधिकारी काफी आक्रोशित हो जाते है. जबकि सच्चाई यह है कि वही लापरवाह अफसरान और कर्मी लोग भी ऐसे हादसों में अपने लोगों को खो देते है. तब उन्हे भी वही अहसास और दर्द होता है, जो आज निर्दोष आमजन कर रहे है. एक स्कूटी चलाती छात्रा की मौत ने झकझोर कर रख दिया है कि क्या हम धनबाद वासी पूरी तरह भगवान भरोसे रह गए है. हर मोड़ पर ट्रैफिक कंट्रोल फेल है, हां आमजन को परेशान करने और मुद्रा दोहन बदस्तूर जारी है. किसी भी गाड़ी, बस, बाइक को सड़क के बीचोबीच रोक कर जांच शुरू हो जाती है, भले ही पर रास्ता जाम हो जाए.
ऑटो टोटो और बाइकर्स को तो लगता है जैसे पुलिस से कोई भय ही नही है. जैसा कि मालूम हुआ कि जिस बस ने छात्रा को कुचला है , बस का इंश्योरेंस फेल है, वो भी 2019 से. मेरा आरटीओ, डीटीओ और धनबाद ट्रैफिक पुलिस से सवाल है कि वो बस 2019 से हजारों बार शहर के हर ट्रैफिक चेकपोस्ट से गुजरी होगी और प्रायः हर चौक में इंस्पेक्टर स्तर के ऑफिसर वहां मोबाइल एवं फाइन मशीन के साथ गुजरने वाली हर बाइक और कार के नंबर प्लेट पर स्कैनिंग कर तुरंत खामियों का जुर्माना लगाती है, तो बस ट्रक ऑटो टोटो की स्कैनिंग क्यों नही हुई और निरंतर क्यों नही होती है.
ड्राइविंग लाइसेंस सिर्फ टू व्हीलर पर भी शायद लागू है, बस ट्रक ऑटो टोटो ड्राइवर शायद लाईसेंस से बरी है क्या. आज देश की सर्वोच्च शिक्षा प्राप्त आईएएस ,आईपीएस से ही सबको उम्मीद है और आग्रह है कि मानवता और सामाजिक दायित्व के मद्देनजर आमजन की सुरक्षा के लिए कड़े और प्रभावशाली कदम उठाए ताकि आमजन आईएएस, आईपीएस के अनुभव और प्रभाव का लाभ ले सके. . हाईवा, ट्रक और बाइकर्स आज यमराज का रूप ले चुके है. ऑटो ,टोटो तो नियंत्रण में है ही नही, नाबालिग की ड्राइविंग देखनी हो तो सिर्फ ऑटो ,टोटो चालक को देख लीजिये.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+