टीएनपी डेस्क(Tnp desk):- रांची के जयपाल सिंह स्टेडियम में ओलंपिक क्वालीफायर टूर्नामेंट चल रहे हैं. इसका आगाज शनिवार को 12 बजे दिन से हो गया . भारतीय महिला हॉकी टीम समेत दुनिया का आठ टीमे जुलाई-अगस्त में होने वाले पेरिस ओलंपिक में जगह बनाने के लिए जद्दोजहद शुरु कर दी है. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने भी इसकी शुभकामनाएं भारतीय टीम को दी है. उन्होंने झारखंड की बेटियों को भी ट्विट के जरिए जोश भरा.
मुख्यमंत्री को आमंत्रण
इस इंटरनेशनल टूर्नामेंट के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी आमंत्रण मिला. उनके कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में विकास आयुक्त अविनाश कुमार, खेल सचिव मनोज कुमार, खेल निदेशक सुशांत गौरव और हॉकी इंडिया के महासचिव भोलनाथ सिंह ने मुलाकात की . इस अवसर पर उन्होंने "FIH हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर 2024" के समापन समारोह के अवसर पर सम्मिलित होने का न्योता झारखंड के मुख्यमंत्री को दिया . आपको बता दे टूर्नामेंट का समापन 19 जनवरी को होगा, इसी दिन ही फैसला होगा कि आठ इंटरनेशनल टीम में से कौन तीन टीमे पेरिस में आयोजित होने वाली ओंलंपिक में जगह बनायेंगी.
4+