दुःखद : पलामू में वज्रपात से चार की मौत ,दो घायल इलाके में मातम


पलामू(PALAMU): जिले में मॉनसून आफत बन कर आया है. वज्रपात से चार लोगों की मौत हो गई, वहीं दो की हालत गंभीर बनी हुई है.चार लोगों की मौत से इलाके में मातम का माहौल बन गया है. हरिहारगंज थाना क्षेत्र में माँ बेटी की मौत हुई. वहीं छतरपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गई है.
हरिहारगंज में माँ बेटी की मौत
हरिहरगंज थाना क्षेत्र के शिकारपुर गांव में शुक्रवार की अपराह्न में बारिश के साथ हुई वज्रपात में माँ और बेटी की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकारपुर गांव निवासी सुरेंद्र साव की पत्नी चिंता देवी (40) पुत्री पूजा कुमारी (16) गांव से दक्षिण दिशा में मवेशी चरा रहे थे. तभी बारिश शुरू हो गई. बारिश से बचने के लिए पास में महुआ के पेड़ के नीचे छिप गये. तभी पेड़ पर वज्रपात हो गया और पेड़ के नीचे छिपे दोनों मां -बेटी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि इस घटना में सुरेंद्र साव की दूसरी पुत्री शारदा कुमारी (11) गंभीर रूप से घायल बताई जाती है. वहीं हरिहरगंज की सीमा से सटे बिहार के कुटुंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत हनेया गांव निवासी विकास साव का 13 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार की भी मौत वज्रपात से हो गई.
छतरपुर थाना क्षेत्र में मवेशी चराने के क्रम में वज्रपात की चपेट में आया
छतरपुर शाम अचानक गरज के साथ बारिश होने के क्रम में थाना अंतर्गत अर्जुनडीह ग्राम के संजय यादव पुत्र छोटू कुमार उम्र 8 साल वज्रपात से मौत हो गई जानकारी के अनुसार छोटू कुमार अपने चाची के साथ भैंस चराने के क्रम में महुआ के पेड़ के नीचे छिप गया जिसमें बृजपाल बृजपात हो जाने से वह घायल हो गया आनन-फानन में उसे अनुमंडलीय अस्पताल छतरपुर लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया जबकि विष्णु यादव की पत्नी 48 वर्षीय घायल हो जाने कारन बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया है.
रिपोर्ट:जफर हुसैन, पलामू
4+