रांची सांसद संजय सेठ ने तीनों विभागों के निदेशक के साथ की बैठक, HEC की समस्याओं का उठाया मुद्दा


रांची(RANCHI): सांसद संजय सेठ ने आज तीनों विभाग के निदेशक के साथ बैठकर HEC की समस्याओं पर चर्चा की. सांसद संजय सेठ ने HEC के वर्तमान हालात पर चर्चा करते हुए वर्तमान में उत्पादन बढाने कामगार के बकाया वेतन जल्द भुगतान करने तथा HEC के छोटे-छोटे दुकानदार के दर के नवीकरण पर चर्चा हुई. इस बैठक में निर्देशक MK सक्सेना, राणा चक्रवती, अरुंधति पांडा,सांसद प्रतिनिधि विनय जयसवाल ,जगरनाथ नगर व्यापारी संघ एव HEC के प्रतिनिधि और भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधि शामिल थे.
4+