रामगढ़(RAMGARH): त्योहारों का मौसम आते ही रामगढ़ में चोरी डकैती और पॉकेट मारी जैसी घटनाओं में इजाफा होते देखा जा रहा है. इसी क्रम में रामगढ़ के शिवपुरी कॉलोनी के आठ नंबर गली में रहने वाले अरुण कुमार दास और रानी बाकी मास्टर मोहल्ला के रहने वाले सुनील महतो के घर 7 लोग हथियार के साथ डकैती कर उनके घर से पैसे और जेवरात ले गए.
मामला रविवार की रात 9:30 बजे का है. अरुण कुमार दास ने बताया कि वह अपने घर 8:30 बजे आए थे. इसके कुछ देर बाद ही उनकी चहारदीवारी से कूद कर एक व्यक्ति ने उनका गेट खोल दिया. इसके बाद उनके घर में सभी लोग दाखिल हो गए. दो लोगों को छोड़कर सभी लोगों ने अपने चेहरे पर गमछा बांध रखा था. इन लोगों ने घर में घुसकर अरुण कुमार दास और उनके पूरे परिवार को हाथ पैर बांधकर एक कमरे में बंद कर दिया. उसके बाद उनके घर से लगभग ₹35,000 नगद और 2 लाख रुपए के जेवर उठाकर ले गए.
यही डकैत सुनील महतो के भी घर पहुंचे
इस घटना के बाद रानी बागी स्थित मास्टर मोहल्ला में सुनील महतो के घर यही डकैत पहुंचे और वहां भी इसी तरह की घटना को अंजाम दिया. सुनील महतो के घर से तकरीबन ₹70,000 नगद और उनके पत्नी के पहने हुए जेवरात उठाकर ले गए. इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी प्राप्त हो गई है जिसमें ये सभी लोग देखे जा सकते हैं. पीड़ितों ने बताया कि सभी लोग शराब के नशे में थे. घटना की जानकारी मिलते ही रामगढ़ थाना प्रभारी मौका ए वारदात पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी. थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है. अपराधियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.
रिपोर्ट: जयंत कुमार, रामगढ़
4+