धनबाद के जेपी अस्पताल में परिजन और कर्मियों में मारपीट, जानिये क्या है मामला


धनबाद(DHANBAD): धनबाद के बलियापुर रोड स्थित जेपी अस्पताल में सोमवार को खूब हंगामा हुआ. मरीज के परिजनों और अस्पताल के कर्मियों के बीच मारपीट हुई. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि मरीज के परिजन भुगतान नहीं कर रहे हैं, उन्हें जब समझाया जा रहा है कि मरीज न्यूरो वार्ड में भर्ती है. ऐसे में बिना सावधानी के नहीं देखने दिया जा सकता है. तो मरीज के परिजन भड़क जाते हैं. आज इसी बात को लेकर मरीज के परिजनों और अस्पताल के कर्मियों के बीच मारपीट और हंगामा हुआ. हाथापाई और रगेदा रगेदी तक हुई. इस संबंध में भर्ती महिला मरीज के पुत्र बहादुर रक्षित का कहना है कि जब हम लोग भर्ती कराने आए थे, तो कहा गया था कि 40- 50 हजार में इलाज हो जाएगा. लेकिन अभी तक ₹75000 का भुगतान कर दिया गया है.
आयुष्मान कार्ड की मान्यता नहीं देने का परिजन लगा रहे आरोप
आयुष्मान कार्ड को भी अस्पताल प्रबंधन नहीं मान रहा है. ऐसे में वह लोग गरीब आदमी हैं ,उनको काफी परेशानी हो रही है. दूसरे परिजन समीर मोदक का कहना है कि परिजनों को घुसने नहीं दिया जा रहा है. मैनेजर मारपीट करते है. आयुष्मान कार्ड की मान्यता नहीं दे रहे हैं और कह रहे हैं कि पैसे का भुगतान करो, नहीं तो मरीज को मरने के लिए छोड़ देंगे. इधर, इस संबंध में अस्पताल के प्रबंधक अजय मंडल कहते हैं कि मरीजों के परिजनों को अस्पताल प्रबंधन की ओर से पूरी सहायता दी गई है. उन्हें समझाया जाता है कि समय पर आएं तो मरीज से भेंट करा देंगे लेकिन वह मानने को तैयार नहीं है. इनका मरीज न्यूरो में वार्ड में भर्ती है और वह बिना सावधानी के किसी को जाने नहीं दिया जा सकता.
4+