गुमला(GUMLA): आमतौर पर किसी व्यक्ति का मोबाइल गुम होता है तो लोग पूरी तरह से यह उम्मीद छोड़ देते हैं कि उनका मोबाइल मिलेगा. केवल उनकी मोबाइल का कोई आपराधिक गतिविधि में उपयोग ना हो इस उद्देश्य से लोग थाना में उसके गुम होने का जानकारी देते हैं. क्योंकि लोगों को पूरा विश्वास होता है कि उनका मोबाइल पुलिस नहीं खोज पायेगी.
मगर, गुमला पुलिस ने एसपी एहतेशाम वकारीब के निर्देश पर टेक्निकल सेल का उपयोग कर काफी मेहनत से चार सालों में गायब मोबाइल को बरामद किया है. जिले के विभिन्न इलाकों के साथ ही राज्य के विभिन्न जिलों से मोबाइल को बरामद कर पुलिस ने उन लोगों को मोबाइल सौपा, जिनका मोबाइल था. इसे डीएसपी प्रणव कुमार बहुत बड़ी उपलब्धि बताते हैं. वहीं थाना प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि इससे लोगो का पुलिस पर विश्वास बढ़ेगा. साथ ही लोगों का पुलिस के साथ संबंध बेहतर हो पायेगा.
लोगों के चेहरे पर छाई खुशी
खोया हुआ मोबाइल मिलने से लोगों के चेहरे पर काफी खुशी दिखी. उन लोगों ने भी कहा कि उन्हें विश्वास नहीं था कि मोबाइल मिलेगा. वहीं कुछ छात्रों का भी मोबाइल गुम हुआ था. इससे उनकी पढ़ाई बाधित हो रही थी. लेकिन गरीबी के कारण वह मोबाइल नहीं खरीद पा रहे थे. लेकिन, पुलिस ने मोबाइल खोजकर ना केवल अपनी सक्रियता का परिचय दिया बल्कि उन्हें बहुत बड़ी राहत भी दी है.
रिपोर्ट: सुशील कुमार सिंह, गुमला
4+